home page

Hisar में बेटी के खिलाफ पिता ने दी DC को शिकायत, अनपढ़ बेटी बन गई जिला पार्षद; जांच करो

हिसार के डीसी को शिकायत दी गई है। यह एक पिता ने अपनी बेटी के खिलाफ दी है।

 | 
fsda

Newz Funda, Hisar हिसार में एक पिता ने आरोप लगाया है कि फर्जी शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र के सहारे उसकी बेटी जिला पार्षद बन गई है। अब डीसी को शिकायत देकर मामले की जांच की मांग की गई है।

फर्जी शिकायत आने के बाद चुनाव लड़ने वालीं नवनिर्वाचित जिला पार्षद रोशनी देवी ने इसका खंडन किया है। उन्होंने कहा कि करीब 20 साल से उसका मायके में आना-जाना बंद है।

उनका पारिवारिक विवाद चल रहा है। विरोधियों ने उसके पिता से झूठी शिकायत दिलवाई है।

मामला हरियाणा के हिसार में मंडी आदमपुर क्षेत्र का है। यहां एक बेटी जिला पार्षद बनी तो एक पिता ने पुलिस को शिकायत दे दी।

पिता का आरोप है कि उसकी बेटी अनपढ़ है और उसने चुनाव लड़ने के लिए फर्जी शैक्षणिक प्रमाणपत्र का इस्तेमाल किया है। इस बारे में गांव चौधरीवाली निवासी रामसरूप ने डीसी को शिकायत दी है। 

1145 वोटों से दर्ज की है जीत

बता दें कि गांव कालीरावण निवासी रोशनी देवी ने जिला परिषद चुनाव में वार्ड-7 में प्रतिद्वंद्वी गांव की ही किरण को 1145 वोटों से हराया था।

रोशनी देवी के फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे जिला पार्षद बनने की शिकायत उसके ही पिता गांव चौधरीवाली निवासी रामसरूप ने जिला उपायुक्त से की है।

रामस्वरूप ने बताया कि उसकी लड़की रोशनी देवी की शादी गांव कालीरावण में महेंद्र साहू के साथ हुई थी। उसकी लड़की रोशनी अनपढ़ है और उसने कभी भी उसका दाखिला सरकारी या प्राइवेट तौर पर किसी स्कूल या शिक्षण संस्थान में नहीं करवाया।

उसकी लड़की ने चुनाव लड़ने के लिए जो शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र लगाया है वह फर्जी है। 

दोनों का कई साल से चल रहा है विवाद

नवनिर्वाचित जिला पार्षद रोशनी देवी ने कहा कि कुछ लोगों को हार हजम नहीं हो रही है और विरोध हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। करीब 20 साल से उसका मायके में आना-जाना बंद है।

उसके पिता रामस्वरूप के साथ उनका पारिवारिक विवाद चल रहा है। विरोधियों ने उसके पिता से झूठी शिकायत दिलवाई है, वे हर जांच के लिए तैयार हैं।

कई सालों से पिता और बेटी का आपस में विवाद चल रहा है। मायके के बाद ससुराल में रोशनी देवी ने ओपन बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की थी। चुनाव से पहले भी अधिकारियों द्वारा शैक्षणिक प्रमाणपत्र की जांच की जाती है। रोशनी देवी का शैक्षणिक प्रमाण पत्र सही है। 
-कुलदीप डेलू, नवनिर्वाचित सरपंच, चौधरीवाली