home page

Family ID में सुधार के लिए चूक न जाएं ये मौका, सरकार इस डेट से लगाने जा रही है विशेष कैंप

सरकार ने फैमिली आईडी से संबंधित आ रहीं समस्याओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत विशेष कैंप लगाए जाते हैं। 

 | 
dfas

Newz Funda, Chandigarh हरियाणा सरकार की ओर से विशेष कैंप लगाने का फैसला लिया गया है। जिसका कारण है लोगों को फैमिली आईडी में आ रहीं दिक्कतों से छुटकारा दिलाना।

सरकार की ओर से पहले भी ऐसे प्रयास किए जा चुके हैं। जिसके तहत अब फिर से विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। आपको बता दें कि सरकार की ओर से कैंप लगाने के लिए 10, 11, 16, 17 और 18 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई है।

जिसके तहत लोगों की समस्याओं का निवारण किया जाएगा। इन कैंपों में परिवार पहचान पत्रों की जानकारी को लेकर कई कामों को अमलीजामा पहनाया जाएगा।

आपको बता दें कि फैमिली इंफर्मेशन डाटा रिपॉजिटरी व हरियाणा परिवार नियोजन प्राधिकरण ( एचपीपीए ) की ओर से ही यह पहल की जा रही है। जिसका मतलब सिर्फ और सिर्फ लोगों को पहचान पत्र के संबंध में आ रहीं दिक्कतों को दूर करवाना है।

जिसके लिए अब 5 दिन तक शिविर लगाने की बात कही गई है। फैमिली आईडी धारक कोई भी व्यक्ति इनमें आकर अपनी दिक्कतों का समाधान करवा सकता है।

जिसके तहत ही आने वाली 10, 11, 16, 17 और 18 दिसंबर को इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

इस बाबत रेवाड़ी के डीसी अशोक कुमार गर्ग ने भी पुष्टि की है। जिनकी ओर से कहा गया है कि इन शिविरों को लगाने का उद्देश्य लोगों को फैमिली आईडी के संबंध में आ रहीं दिक्कतों से मुक्ति दिलाना है।

जिन कामों को अमलीजामा पहनाया जाएगा, उनकी सूची निम्नलिखित है।

कामों की लिस्ट

सभी अपडेटेड परिवारों को हस्ताक्षरित परिवारों में बदलना
पीपीपी डेटा का सुधार ( आय को छोड़कर )
हरियाणा में रहने वाले परिवारों का पंजीकरण, जो एफआईडीआर में नहीं
एफआईडीआर में नॉट ट्रेसेबल के रूप में चिह्नित परिवारों का सत्यापन करना 
एफआईडीआर में मौजूद नहीं व गलत तरीके से मैप किए गए नागरिकों/परिवारों के डेटा को कैप्चर करना
सत्यापित की स्थिति वाले सभी नागरिकों के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र अपलोड करना

कैंपों में ये लोग करेंगे सहयोग

स्थानीय ऑपरेटर
ब्लॉक स्तरीय अधिकारी
एफपीएस मालिक
बिजली मीटर रीडर
सहायक लाइनमैन
लाइनमैन
सक्षम युवा 

शिविरों के लिए लगभग सभी तैयारियों को भी पूरा कर लिया गया है। प्रशासन की ओर से लोगों को विशेष तौर पर कहा गया है कि वे इन शिविरों का लाभ लें। शिविरों का उद्देश्य उनकी हेल्प करना ही है।