हरियाणा के कई जिलों में तेज हुआ Dengue का डंक, इस जिले में सामने आए नए केस
हरियाणा से चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। यहां डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है।

Newz Funda, Rohtak पिछले साल की भांति इस साल भी डेंगू के नए केस सामने आने लगे हैं। जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।
आपको बता दें कि डेंगू से निपटने की पूरी बात सरकार की ओर से कही गई थी। लेकिन फिर भी लगातार कई जगहों पर लारवा मिल चुका है। सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग को भी तैयार रहने को कहा गया है।
अब बात करते हैं प्रदेश के रोहतक जिले की, जहां लगातार मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। लापरवाही के कारण भी यह खतरा पैदा हो रहा है।
पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार अधिक जगह पर मच्छर का लारवा मिला है। हालांकि अभी इस साल का आखिरी महीना बचा हुआ है। जिससे साफ है कि मच्छर जनित बीमारियों का खतरा अधिक रहा है।
जिलेभर में इस वर्ष अभी तक 5837 जगहों पर मच्छर का लारवा मिला है। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोटिस थमाया गया।
जबकि बीते 24 घंटे की बात करें तो 14 स्थानों पर मच्छर का लारवा मिलने पर नोटिस थमाए गए। जबकि पिछले वर्ष में 5722 जगहों पर मच्छर का लारवा मिला था, जिन्हें नोटिस थमाया गया।
ये बरतें सावधानी
- अपने आसपास पानी को खड़ा न रहने दें
- पूरी बाजू के कपड़े पहनकर रहे, बाहर आने-जाने पर विशेष ध्यान रखे
- जहां पानी खड़ा हो उसमे काला तेल डाल दें
- कूलर को खाली करे और उसे कपड़े से साफ करके एक तरफ रखवा दें
- फ्लॉवर पोट, पक्षियों के लिए रखे बर्तन, फ्रीज की ट्रे आदि को समय-समय पर खाली करते रहें
डेंगू के लक्षण
- सिर दर्द
- मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द
- बेचैनी होना
- उल्टी आना
- आंखों के पीछे दर्द
- ग्रंथियों में सूजन
- त्वचा पर लाल चतके होना
रोहतक में अभी तक 216 डेंगू के मरीज मिले हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 4 नए डेंगू पॉजिटिव मिले।
जिनमें से एक सनसिटी में, एक काठमंडी में, एक सैनिक कॉलोनी में और एक सेक्टर-2 में मिला है। जबकि पिछले वर्ष की बात करें तो 469 डेंगू के मरीज मिले थे।
पिछले वर्ष के मुकाबले डेंगू के मरीज कम जरूर हैं, लेकिन अभी भी मिल रहे मरीज को लेकर सावधानी जरूरी है।