home page

Haryana में इन स्कूलों के बच्चे नहीं दे सकेंगे बोर्ड एग्जाम, जानिए सरकार के आदेश; कहीं आपका बच्चा भी तो...

हरियाणा में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को लेकर सरकार की ओर से खास आदेश जारी किए गए हैं। इन पर सख्ती बरती गई है।

 | 
afd

Newz Funda, Haryana Desk अगर आपका बच्चा भी हरियाणा के निजी स्कूल में पढ़ रहा है, तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए। इनमें से कई निजी स्कूल ऐसे हैं, जो मान्यता प्राप्त नहीं है।

इन स्कूलों के बच्चे बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल नहीं हो सकेंगे। जिनको लेकर सरकार की ओर से नए आदेश जारी किए गए हैं। आपको आगे खबर में विस्तार से इस बारे में बता रहे हैं। 

ये स्कूल ऐसे हैं, जहां आपका बच्चा तो पढ़ रहा है, लेकिन एग्जाम के लिए सरकारी स्कूल का रुख किया जाता था। जो अब नहीं चलेगा। ये स्कूल पहले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से लिंक थे।

लेकिन अब जो स्कूल हरियाणा बोर्ड से मान्यता प्राप्त नहीं है, वे स्कूल बोर्ड की लिस्ट से बाहर कर दिए गए हैं। यानी इन स्कूलों के बच्चों के 10वीं और 12वीं के आवेदन रद कर दिए गए हैं। जिनके बाद अब इनको बोर्ड की परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। 

हाईकोर्ट की ओर से भी दी गई है जानकारी

परंतु ओपन बोर्ड से जो बच्चा पेपर देगा, उसको लिस्ट में शामिल किया गया है। इस मामले के सामने आने के बाद हाईकोर्ट की ओर से भी क्लीयर कर दिया गया है कि गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के बच्चों को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाए।  

मामले के बारे में हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव कृष्ण कुमार की ओर से भी पुष्टि की गई है। जिन्होंने कोर्ट में इसको लेकर बताया था कि गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को लिस्ट से बाहर किया गया है। जिनके बच्चों को बोर्ड एग्जाम में नहीं बैठने दिया जाएगा। मान्यता प्राप्त स्कूलों के बच्चों को ही यह परमिशन दी जाएगी। 

बताया गया है कि इस बार जितने भी मान्यता प्राप्त स्कूल नहीं हैं, उनके बच्चों को एनरोलमेंट भी नहीं दी जाएगी। सिर्फ मान्यता प्राप्त स्कूलों के बच्चों को एनरोल करने के बाद बोर्ड एग्जाम में बैठने दिया जाएगा।

बता दें कि हर बार भी गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों का मुद्दा उठता रहा है। समय-समय पर भी सरकार की ओर से इस पर कार्रवाई की जाती रही है। कई बार इनको ढील भी दी जाती है।