सूरजकुंड मेले में जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर, हरियाणा रोडवेज शुरू करने जा रहा है बस सुविधा, ये रहेगी टाइमिंग

Newz Funda, Haryana Desk हरियाणा के फरीदाबाद जिले में 36वां अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला 3 फरवरी को आयोजित होने वाला है। 3 फरवरी से 16 फरवरी तक चलने वाला यह मेला हर रोज़ दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू होगा और रात साढ़े 9 बजे तक चलेगा।
इस मेले के आयोजन के लिए हरियाणा रोडवेज विभाग ने भी कमर कस ली है। रोडवेज विभाग ने इस मेले में यात्रियों को पहुंचाने के लिए स्पेशल 20 बसें चलाने का फैसला लिया है। ये बसें फरीदाबाद के अलावा, दिल्ली और गुरुग्राम से चलने वाली है।
बसों की टाइमिंग
रोडवेज विभाग ने सूरजकुंड मेले में लोगों के सुगम आवागमन को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी है। सूरजकुंड मेला देखने जाने वाले लोगों को पहली बस फरीदाबाद से सुबह साढ़े 8 बजे मिलेगी। हर पौने घंटे पर बस सुविधा उपलब्ध होगी।
सूरजकुंड मेले के लिए आखिरी बस शाम 5:45 बजे फरीदाबाद से चलेगी। इसी तरह सूरजकुंड से फरीदाबाद के लिए सुबह सवा 9 बजे पहली बस चलेगी और रात में साढ़े 8 बजे आखिरी बस मिलेगी।
किराया
डिपो के ट्रैफिक मैनेजर नवनीत बजाज ने बताया, कि लो फ्लोर 52 सीटर बसों में बल्लभगढ़ से प्रति यात्री 20 रुपये किराया लगेगा। जबकि NIT बस अड्डे से प्रति यात्री 15 रुपये किराया लिया जाएगा।
विभाग सूरजकुंड मेले के लिए बसों की समय सारणी तय करने में लगा हुआ है। समय सारणी को जल्द ही तैयार कर बस अड्डा और सूरजकुंड मेला परिसर स्थल पर पहुंचा दिया जाएगा।
नार्थ ईस्ट थीम
इस बार 36वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले के लिए नॉर्थ ईस्ट को थीम स्टेट बनाया गया है। इस मेले में नॉर्थ ईस्ट के 8 राज्यों की कला व संस्कृति से लोगों को रूबरू होने का मौका मिलेगा।
वहीं, हरियाणा का अपना घर भी इस बार मेले में आकर्षण का केंद्र बनने वाला है। यहां पर आप आराम से बैठकर हुक्का गुड़गुड़ा सकते है। यहां पर आपको पगड़ी पहनने का भी मौका मिलेगा। इसमें पूरे हरियाणा की झलक मिलने वाली है।