home page

Jind में करोड़ों की चपत लगाकर बंगाल का कारीगर फरार, पांच ज्वैलर्स को इस झांसे में लेकर की ठगी

जींद में एक कारीगर 5 लोगों को करोड़ों का चूना लगाकर फरार हो गया। शहर थाना पुलिस ने इनके खिलाफ शिकायत दर्ज की है। 

 | 
dfas

Newz Funda, Jind Desk हरियाणा के जींद जिले में ठगी का मामला सामने आया है। यहां पर बंगाल का एक कारीगर 5 लोगों को चूना लगाकर फरार हो गया। पुलिस ने पांच ज्वैलर्स की शिकायत पर केस दर्ज किया है।

जो सोना वो लेकर गया है, उसकी कीमत लगभग सवा करोड़ रुपए आंकी गई है। अब न ही कारीगर से कोई संपर्क हो पा रहा है, बताया जा रहा है कि उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है।

जिन लोगों को चूना लगाया गया है, वे लोग सर्राफा बाजार के ज्वैलर्स हैं। इनमें प्रतीक वर्मा, सतीश कुमार, आनंदा, सौरभ वर्मा और ललित कुमार शामिल हैं। पुलिस ने केस रजिस्टर कर लिया है।

आरोपी की पहचान श्याम हजारा के तौर पर हुई है। जो पश्चिम बंगाल में गांव झोपरदा, जिला हावडा का रहने वाला है। वह आदमी यहां पर सात-आठ साल से मेन बाजार में एक किराए के मकान में रहकर कारीगरी का काम कर रहा था।

आरोपी के साथ उसका परिवार भी था। जो दुकानों से सोना लेकर आभूषण बनाने का काम करता था। वह बारी-बारी इन लोगों से सोना लेकर गया और फिर परिवार को लेकर चंपत हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। 

इन लोगों से लिया सोना 

प्रतीक वर्मा-1712.600 ग्राम
सतीश कुमार-26.140 ग्राम
आनंदा-450.100 ग्राम
सौरभ वर्मा-267.450 ग्राम
ललित वर्मा-270.640 ग्राम 

पुलिस ने की शिकायत की पुष्टि

थाना शहर पुलिस ने भी शिकायत की पुष्टि की है। कहा गया है कि आरोपी से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। उसका फोन बंद आ रहा है। अब पुलिस की ओर से आरोपी की तलाश की जा रही है।