home page

Ambala News: हरियाणा के अंबाला में पानी को लेकर हुई भयंकर लड़ाई, चाकु और गंडासी से किया वार, जानें पूरा मामला

हरियाणा के अंबाला जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ही परिवार के सदस्यों के बीच पानी को लेकर मारपीट हुई. जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि चाकू और गंडासी से एक दुसरे पर वार करने लगे. 

 | 
knife murder

Newz Funda, Haryana गांव चुडियाली निवासी राकेश कुमार ने बताया कि उसके मकान की दीवार के साथ पानी की टोटी लगी हुई है, लेकिन उसके चचेरे भाई आशीष ने पानी की टोटी अपने घर की तरफ कर ली। इसी बात को लेकर विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया।

पहले ताऊ के साथ हुई थी बातचीत 

राकेश कुमार ने बताया कि उसके चचेरे भाई आशीष उर्फ मोंटी और समीर की उसके ताऊ तरसेम लाल के साथ शुक्रवार शाम को कहासुनी हुई थी। इस दौरान आरोपियों ने उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। विवाद ज्यादा बढ़ने पर पुलिस और गांव के मौजिज लोगों ने समझौता करा दिया था।

चाकू और गंडासी से किया वार 

शिकायतकर्ता ने बताया कि समझौता होने के थोड़ी देर बाद ही आशीष उर्फ मोंटी और समीर ने अपने अन्य साथी गौरव, सुखदेव, रवि, जोधा और बबलु के अलावा बाहर के 10-12 बदमाशों को बुलाकर उसके ताऊ के ऊपर हमला बोल दिया। जब उसने बीच-बचाव किया तो समीर ने उसके सिर और हाथ पर चाकू से हमला किया। यही नहीं, आउटसाइडर बदमाशों ने गंडासी से हमला किया।

आशीष ने पैर पर मारी गंडासी 

पीड़ित ने बताया कि झगड़े के दौरान आशीष उर्फ मोंटी ने गंडासी से उसकी टांग पर हमला बोल दिया। राकेश कुमार ने बताया कि शोर सुनकर उसका भाई प्रवीण और गौरव समेत अन्य पड़ोसी आए, जिन्होंने बीच-बचाव किया। बदमाश जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

प्राइवेट अस्पताल में कराया भर्ती

राकेश कुमार को लहूलुहान हालत में उसका भाई प्रवीण और गांव का पंच कर्णदीप ढिल्लो उसे बराड़ा सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। अब वह अंबाला सिटी के मिशन अस्पताल में भर्ती है।

साहा थाना पुलिस ने आरोपी आशीष उर्फ मोंटी, समीर, गौरव, सुखदेव, रवि, जोधा और बबलू के खिलाफ धारा 148,149,452,323 व 506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।