home page

हिसार Airport से हवाई जहाज जल्द भरेंगे उड़ान, जानें कब होने वाला शुरू

हरियाणा के हिसार में बन रहें महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण के काम मार्च तक होंगे पूरे...

 | 
hisar

Newz Funda, Hisar Desk हिसार शहर और साथ लगते जिलों की इस एयरपोर्ट से हवाई जहाज की उड़ान भरने में अब ज्यादा समय नहीं लगेगा. हिसार के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बाउंड्री वॉल बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है. पशुयों से रनवे को बचाने के लिए  रनवे पर फाइनल लेयर बिछा दी जाएगी ताकि कोई उसे खराब न कर सके.

18 करोड़ रुपए की धनराशि  से बन रहें इस एयरपोर्ट का काम मार्च 2023 तक पूरा हो सकता है. फाइनल लेयर बिछने के बाद लाइटों को फिटिंग का काम किया जाएगा. बाउंड्री वॉल के अंदर कई लोगो फिट किए जाएंगे.

जिसमें  इंटरनेशनल एविएशन हब  का लोगो भी है, जिसे सफेद और हरे रंग से रंगा जाएगा. इस लोगो के काम को B&R विभाग द्वारा पूरा किया गया है. एयरपोर्ट पर  435×137 मीटर लंबाई और करीब 530 MM मोटाई के एप्रैण रोड़ का काम भी शुरू हो चुका है. 

दूसरे चरण में कुछ नए कार्यो के बढ़ने के  कारण एयरपोर्ट के समय और लागत राशि में भी बढ़ोतरी हुई है. जबकि सिविल एविएशन हरियाणा के एग्रीमेंट के मुताबिक, अक्टूबर तक रनवे का काम पूरा होना था. अब  कार्यो पर खर्च होने वाली राशि बढ़कर 245.15 करोड़ हो गई है और दूसरे चरण की Deadline 31 मार्च हो गई है.

दूसरे चरण में होने वाले कार्य 

31 मार्च 2023 तक आईसोलेशन बे एंड आइसोलेशन बे लिंक टैक्सी, कैट आई लाइट, रनवे, पीटीटी, लिंक टैक्सी, ब्लास्ट पैड, रेसा, अप्रोन, ग्रेडिड प्रार्शन, जीएसइ एरिया, कार्गों अप्रोन एंड कार्गों अप्रोन लिंक टैक्सी कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

ऐसे में हिसार शहर और साथ लगते जिलों की इस एयरपोर्ट से हवाई जहाज की उड़ान भरने में अब ज्यादा समय नहीं लगेगा. दूसरे चरण में कुछ नए कार्यो के बढ़ने के  कारण एयरपोर्ट के समय और लागत राशि में भी बढ़ोतरी हुई है.

जबकि सिविल एविएशन हरियाणा के एग्रीमेंट के मुताबिक, अक्टूबर तक रनवे का काम पूरा होना था. अब  कार्यो पर खर्च होने वाली राशि बढ़कर 245.15 करोड़ हो गई है और दूसरे चरण की Deadline 31 मार्च हो गई है.