home page

Rishabh Pant के Accident के बाद फरिश्ता बनकर आए ये ड्राइवर और कंडक्टर, अब हरियाणा रोडवेज ने दिया सम्मान

Rishabh Pant के Accident के बाद हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर ने उन्हें जलती कार से बाहर निकाला।

 | 
af

Newz Funda, Haryana Desk जिस समय Cricketer Rishabh Pant का Accident हुआ था, उस समय Haryana Roadways के Driver और conductor ने आकर उनको जलती कार से बाहर निकाला।

अब हरियाणा रोडवेज यानी हरियाणा राज्य परिवहन निगम (Haryana Roadways) की ओर से इन दोनों को सम्मानित किया गया है। चालका का नाम सुशील कुमार और कंडक्टडर का नाम परमजीत है।

जिनको विभाग की ओर से सम्मान बख्शा गया है। जब क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर एक्सीडेंट हुआ था, इसके बाद इन दोनों ने ही उनको जलती कार से बाहर निकाला था।  

अब सरकार की ओर से भी इनको सम्मानित किया जा सकता है। आपको बता दें कि दोनों कर्मचारी पानीपत डिपो (Panipat Depot) के हैं।

वहीं, डिपो के जीएम कुलदीप जांगड़ा की ओर से दोनों को पानीपत लौटने पर अपने ऑफिस में बुलाया गया और प्रशंसा पत्र और एक स्मृति चिह्न (Memento) देकर सम्मान किया गया। इन लोगों ने कार को रेलिंग से टकराते देख लिया था। जिसके बाद बस को रोका और फौरन मदद के लिए पहुंच गए। 

बुरी तरह से जल गई कार

बता दें कि रुड़की में हादसे के कारण भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत (Cricketer Rishabh Pant) को चोटें लगी हैं। शुक्रवार सुबह उनकी कार दिल्ली-देहरादून राजमार्ग (Delhi-Dehradun Highway) पर रेलिंग से टकरा गई।

जिसके बाद कार में आग लग गई और फिर यह बुरी तरह से जल गई। बताया जा रहा है कि पंत मां को अंचभित करने के लिए बिना बताए घर जा रहे थे। पंत को कई जगह चोटें लगी हैं और उनकी हालत स्थिर बताई गई है।

पुलिस की ओर से बताया गया है कि पंत को नींद की झपकी आ गई थी, जिसके कारण हादसा हुआ। यह सुबह साढ़े 5 बजे का मामला है। पंत को सिर और घुटने में चोटें लगी हैं। जिसके बाद अस्पताल में इलाज चल रहा है।