Rohtak में पिस्तौल के बल पर अकाउंटेंट से लूट, आरोपियों ने इस बहाने से दिया वारदात को अंजाम
हरियाणा के रोहतक जिले में अकाउंटेंट से लूट का मामला सामने आया है। पुलिस जांच कर रही है।

Newz Funda, Rohtak हरियाणा के रोहतक जिले से अपराध की बड़ी खबर सामने आई है।
आपको बता दें कि यहां के कलानौर में घर लौट रहे कार सवार अकाउंटेंट से पिस्तौल के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया।
वारदात शातिर ढंग से की गई। बीच रास्ते में पांच आरोपियों ने कार, मोबाइल व नकदी छीन ली।
जिसके बाद आरोपी भिवानी की तरफ फरार हो गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
खबर लिखे जाने तक आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया है।
वारदात के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मंदिर जाने को रोकी थी कार
गांव सैंपल निवासी बलमत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रोहतक की एक प्राइवेट कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत है।
गुरुवार रात को अपनी कार में सवार होकर अपने घर जा रहा था।
इसी दौरान जब वह कलानौर बाइपास के नजदीक संतोषी माता मंदिर के पास पहुंचा तो उसने मंदिर में दर्शन करने के लिए कार रोकी।
उन्होंने बताया कि जब वह वापस कार में बैठने के लिए चला तो पांच युवक वहां पर आ गए।
उनमें से लाल टी-शर्ट पहने हुए एक युवक ने कनपटी पर पिस्तौल तान दी और कार की चाबी छीन ली।
उसके बाद आरोपी पांचों युवकों ने उसे धमकाते हुए छीना झपटी की घटना को अंजाम दिया।
पर्स में थे 12 हजार रुपए
बलमत ने बताया कि आरोपियों ने उसका मोबाइल फोन व पर्स से करीब 12 हजार रुपए छीन लिए।
साथ ही पिस्तौल के बल पर उसका मुंह मंदिर की तरफ करवा दिया।
वहीं आरोपी युवक कार को लेकर भिवानी की तरफ फरार हो गए।
जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी।
पुलिस ने अज्ञात युवकों को खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।