home page

चंडीगढ़ के साईं मंदिर में चढ़ाया गया 26 तोला सोना, विडियो देख सब हुए हैरान

चंडीगढ़ के सेक्टर 29 में यह साईं मंदिर है.यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. लोगों में इतनी श्रद्धा इतनी भक्ति साईं राम के प्रति है कि चंडीगढ़ के सेक्टर 29 मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक चंडीगढ़ ही नहीं, बल्कि दूर-दूर तक लोग आकर भक्ति और सेवा करते हैं.
 | 
चंडीगढ़ के साईं मंदिर में चढ़ाया गया 26 तोला सोना...

Newz Funda, Chandigarh: चंडीगढ़ के सेक्टर 29 में यह साईं मंदिर है.यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. लोगों में इतनी श्रद्धा इतनी भक्ति साईं राम के प्रति है कि चंडीगढ़ के सेक्टर 29 मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक चंडीगढ़ ही नहीं, बल्कि दूर-दूर तक लोग आकर भक्ति और सेवा करते हैं.

चंडीगढ़ के प्रसिद्ध साईं राम मंदिर में इस बार एक किन्नर महंत ने साईं बाबा के दरबार में करीब साढे 26 तोले सोने और हीरे का मुकुट भेंट किया.

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर किन्नर बंटी महंत ने सेक्टर 29 में बाबा को सोने का हीरे जड़ित मुकुट भेंट किया.

चंडीगढ़ के धनास के किन्नर समाज में महंत बंटी ने बताया कि 26.4 तोले के इस मुकुट को तैयार करने में लगभग 20 लाख रुपये की लागत आई है.

बंटी ने कहा कि बाबा को पूरे विधि-विधान से मुकुट पहनाया गया. मंदिर में बाबा को अर्पण करने से पहले विधिपूर्वक पूजन किया गया.

मुकुट को सेक्टर 37 के ज्वेलर ने तैयार किया है और उसमें एक हीरे भी लगाए गए हैं.

इस दौरान साईं मंदिर में विशेष तौर पर हरिद्वार से लाए गए गंगा जल से साईं बाबा की प्रतिमा का साईं भक्तों ने अपने हाथों से मंगल स्नान करवा कर जलाभिषेक किया.

न्यूज़ 18 से बातचीत में किन्नर बंटी ने बताया कि वह हर साल शिर्डी साईं बाबा जाकर सेवा करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने चंडीगढ़ के साईं मंदिर में सेवा रचना की है और साथ ही बाबा को एक छोटी सी भेंट भी दी है.

उन्होंने कहा कि जहां साईं दिखे, वही शिर्डी है और लोगों में इतनी श्रद्धा इतनी भक्ति साईं राम के प्रति है कि चंडीगढ़ के सेक्टर 29 मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक चंडीगढ़ ही नहीं बल्कि दूर-दूर तक लोग आकर भक्ति और श्रद्धा से पूरा दिन सेवा करते हैं.