home page

हरियाणा में 53 करोड़ से बनेगें 2 ओर नए हाइवे, 5 जिलों को मिलेगा फायदा; हिसार एलिवेटिड रोड का काम होगा शुरू

प्रदेश की तरक्की के लिए Deputy CM ने 2 ओर हाइवे का निर्माण जल्द ही शुरू होने वाला है। प्रदेश सरकार ने इसके लिए करोड़ों का बजट पास कर दिया है।

 | 
highway

Newz Funda, Haryana Desk प्रदेश के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा में 2 ओर सड़कों को मंजूरी दे दी है। इन नई सड़कों के निर्माण  कार्य में करीब 53 करोड़ रुपए  खर्च होगे।

हालांकि इन 2 सड़कों के निर्माण के बाद 5 जिलों को सीधा तौर पर फायदा पहुंचेगा। 

डिप्टी CM दुष्यंत चैटाला ने इन दोनों प्रोजेक्टों को लेकर संबंधित अधिकारियों से  बैठक भी की है।

पहली सड़क झज्जर से बादली तक बनेंगी, जिसमें करीब 19 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इस सड़क की लंबाई करीब 18 किलोमीटर होगी।

इसी के साथ ही रेवाड़ी-सोहना-पलवल NH 919 सड़क का भी हरियाणा सरकार विस्तार करेगी।

इस 23 किलोमीटर के सड़क निर्माण में लगभग 34 करोड़ रुपए का खर्च होगा।

डिप्टी सीएम ने बैठक के दौरान इन दोनों प्रोजेक्टस पर जल्द ही काम शुरू करने के दिशा निर्देश दिए है।

शुरू होगा हिसार एलिवेटिड रोड का काम

प्रदेश के प्रोजेक्ट काम को पूरा करने के लिए दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हिसार में एलिवेटिड-रोड के कार्य के प्रथम चरण को जल्द शुरू करें। ताकि शहर को लगने वाले भारी ट्रैफिक से आमजन को मुक्त किया जा सके।

उन्होंने इस कार्य को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिए। साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक की भी अध्यक्षता की।

723 करोड़ का आएगा खर्च एलिवेटिड रोड पर 

डिप्टी दुष्यंत चौटाला ने बैठक के बाद बताया कि हिसार में पुराने दिल्ली.हिसार. सिरसा रोड़ पर लोक निर्माण विभाग  की ओर से करीब साढ़े 8 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा।

यह नया रोड़ सिरसा चुंगी से लेकर जिंदल फैक्ट्री के पास फ्लाईओवर तक बनेगा। इसमें 7 Entry Point तथा 7 Exit Point होंगे।

इन जगहों पर मिलेगा जाम से छूटकारा

जाम की समस्या से छूटकारा दिलवाने के लिए एलिवेटेड रोड के रास्ते में आने वाले सेक्टर-14, बस स्टैंड, नागोरी गेट, पुलिस लाइन एरिया, अर्बन एस्टेट, डाबड़ा चौक, मॉडल टाउन, सेक्टर 9-11 क्षेत्र में लोगों को वाहनों के जाम से निजात मिलेगी।

उन्होंने बताया कि इस एलिवेटेड रोड़ पर करीब 723 करोड़ रुपए का खर्च होने का अनुमान है।