home page

Valentines Week Special: पैर पर जख्म और दिल पर मरहम, ये है दो IPS अधिकारियों की अनोखी लव स्टोरी

प्रेमियों की कहानियां तो अक्सर आपने सुनी होगी लेकिन क्या आपने  IPS अधिकारियों की प्रेम कहानी सुनी है और वो भी ऐसी की जीवनभर के लिए शादी के बंध में आए गए। 

 | 
ips

Newz Funda, New Delhi फरवरी का महीनें प्यार का महीना कहते है। आपको तो पता ही है कि  यह हफ्ता प्रेम और इजहार के अलग-अलग दिन के रूप में मनाया जाता है. वेलेंटाइन डे के मौके पर कई लव स्टोरी खूब चर्चा में रहती हैं. ऐसी ही एक प्रेम कहानी भारतीय पुलिस सेवा के दो अफसरों की है.

2018 और 2019 बैच के दो आईपीएस ऑफिसर ट्रेनिंग के दौरान एक-दूसरे से मिले. आपसी सामान्य बातचीत देखते-देखते प्यार में बदल गई. ये लव स्टोरी है 2019 उत्तराखंड कैडर की आईपीएस रेखा यादव और 2018 पश्चिम बंगाल कैडर के आईपीएस अजय गणपति की. दोनों के बीच लव स्टोरी की शुरुआत हैदराबाद में पुलिस एकेडमी से हुई. 

बताया जाता है कि IPS रेखा यादव मूल रूप से राजस्थान के जयपुर के कोटपुतली की रहने वाली हैं. अपने भाई बहनों में सबसे छोटी रेखा पहले डॉक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था. उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का एक्जाम दिया. परीक्षा के सभी फेज क्लीयर करने के बाद वह भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी बन गईं. 

ऐसे हुई मुलाकात

रेखा यादव 2019 बैच की भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी हैं. हैदराबाद में ट्रेनिंग के दौरान रेखा यादव के पैर में चोट लग गई थी. फ्रैक्चर के चलते उन्हें अस्पताल में रहना पड़ा, जहां 2018 बैच के आईपीएस अफसर अजय गणपति से उनकी मुलाकात हुई. चोट के दौरान दोनों आईपीएस ऑफिसर की बातचीत होने लगी और धीरे-धीरे बातचीत दोस्ती में और फिर प्यार में बदल गई.

भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रेखा यादव और अजय गणपति की यह लव स्टोरी बेहद खास है, जिसमें रेखा का पैर फ्रैक्चर होने से यह शुरू हुई. दोनों आईपीएस ऑफिसर कोर्ट मैरेज कर चुके हैं और अब जल्द ही रेखा यादव और अजय गणपति पूरे रीति रिवाज से शादी भी करने जा रहे हैं.