छोड़ दी नौकरी, तैयारी करके किए 6 से ज्यादा सरकारी नौकरी के एंट्रेस किए पास, सबसे आखिर में किया UPSC क्रेक
Reet Sundaram UPSC: रीत का सेलेक्शन इंडियन पोस्ट एंड टेलीकम्यूनिकेशन्स फाइनेंस एंड अकाउंट्स सर्विस (Indian Post and Telecommunications Finance and Accounts Service) के लिए हुआ. वैसे रीत और उसका परिवार मूल रूप से बिहार के रहने वाले है। वें वहां सहरसा जिले के वासी है।

Newz Funda, New Delhi यूपीएससी 2021 में रीत सुंदरम ने सफलता पाई। वह झारखंड के रांची के मोरहाबादी की रहने वाली है यहीं पर उसका पालन पोषण हुआ है उसने अपनी 10 की परीक्षा आर.के. पब्लिक स्कूल से पूरी की.
जानकारी है कि रीत सुंगरम की मां पूनम झा झारखंड सरकार में एडीएम रह चुकी है। और रीत के पिता मणिकांत झा इंजिनियर है। रीत के अलावा उनकी दो बेटियां और है। रीत की बड़ी बहन रोली सत्यम सिडनी बैंक में चीफ डाटा ऑफिसर है। जबकि दूसरी बहन कोल इंडिया में सीनियर मेडिकल ऑफिसर है।
यूपीएससी की परीक्षा देने से पहले रीत भी एक टीसीएस कंपनी में काम करती थीं फिर उसका मन हुआ कि कुछ नया किया जाए इसलिए उसने नौकरी छोड़ने की फैसला किया और घर वालों को अपने मन की बात बताई, कहा कि वह नौकरी छोड़कर सरकारी परीक्षा पास करना चाहती हुं
इस पर घर वालों ने भी उसका साथ दिया और रीत ने सबकी सहमती से नौकरी छोड़ दी इसके बाद वह सरकारी परीक्षा की तैयारी करने लगी और उसने करीब 6 सरकारी परीक्षा दी और आखिर में यूपीएससी की परीक्षा भी क्रेक कर ली उसकी द्वारा दी गई परीक्षाओं में PCS 2020, PCS 19, 66th BPSC, IB 15 और UPSC CSE शामिल है. 2021 में उसे उत्तर प्रदेश में युवा कल्याण पदाधिकारी के रूप में चुना गया था
2021 में उन्होंने UPSC civil services exam पास किया, ये उनका Last Attempt था. रीत का चुनाव (Selection) रिजर्व लिस्ट में हुआ, उन्होंने 21वीं रैंक पाई वे Indian Post and Telecommunications Finance and Accounts Service से लिए Selected गईं.
Last Attempt में परीक्षा पास करने वाली रीत मानती हैं कि Exam की तैयारी के लिए सबसे अच्छी रणनीति पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को देख समझकर Paper की आवश्यकता को समझना जरूरी होता है. सभी विषयों का अध्ययन (Search paper) करने के बाद, व्यक्ति को अपनी कमियों का विश्लेषण करना चाहिए. उसी के आधार पर समय (Time Distibute) बांटे. उदाहरण के लिए, Political एक ऐसा क्षेत्र है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि इसमें से बड़े पैमाने पर Question होते हैं.
उन्होंने 6 सरकारी परीक्षाओं- यूपीएससी, दो बार UPSC, दो बार बीपीएससी, आईबी एसीआईओ और एसआई सहायक निदेशक को पास किया. उनके अलावा SSC, RBI और झारखंड PCS के विभिन्न चरणों को पास किया लेकिन सभी चरणों में उपस्थित नहीं हुई.