home page

यह है 10 गजब के बीएड कॉलेज, जाने फीस से लेकर सीट की सारी डिटेल

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी किया जा चुका है. जल्द ही बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की ओर से काउंसलिंग का शेडयूल जारी किया जाएगा. बीएड प्रवेश परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार काउंसलिंग शुरू होने से पहले ही दाखिले के लिए अच्छे कॉलेजों के बारे में जानकारी जुटाना शुरू कर दिए हैं.
 | 
यह है 10 गजब के बीएड कॉलेज, जाने फीस से लेकर सीट की सारी डिटेल 

Newz Funda, UP: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी किया जा चुका है. जल्द ही बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की ओर से काउंसलिंग का शेडयूल जारी किया जाएगा. बीएड प्रवेश परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार काउंसलिंग शुरू होने से पहले ही दाखिले के लिए अच्छे कॉलेजों के बारे में जानकारी जुटाना शुरू कर दिए हैं. आज हम बताने वाले हैं यूपी के टॉप बीएड कॉलेजों के बारे में.

लखनऊ विश्वविद्यालय : लखनऊ विश्वविद्यालय बीएड के लिए यूपी के टॉप शिक्षण संस्थानों में से एक है. यहां बीएड की फीस अन्य प्राइवेट कॉलेजों के मुकाबले कम है. साथ ही पढ़ाई भी अच्छी होती है. ऐस में बीएड में एडमिशन लेने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है. फीस आदि की जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं. लखनऊ यूनिवर्सिटी के पास 61 बीएड कॉलेज हैं. जिनमें 5000 सीटें हैं.

छत्रपति साहू जी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर​ : बीएड कोर्स ​छत्रपति साहू जी महाराज यूनिवर्सिटी से भी किया जा सकता है. यहां भी अच्छी पढ़ाई होती है. फीस आदि की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इसके अंतर्गत बीएड के कुल 245 कॉलेज हैं. जिनमें 12000 सीटें हैं.

​डॉ.भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, आगरा​ : यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 में पास हुए कैंडिडेट डॉ.भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में भी दाखिला ले सकते हैं. यहां पर भी बीएड की अच्छी पढ़ाई होती है. फीस आदि से जुड़ी जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस यूनिवर्सिटी के 457 कॉलेजों में बीएड के लिए कुल 2415 सीटें हैं.

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी : पूर्वांचल यूनिवर्सिटी भी बीएड कोर्स के लिए छात्रों के बीच पसंद की जाती है. पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के 137 कॉलेजों में बीएड की 8150 सीटें हैं. फीस आदि की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

​महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ​, वाराणसी : वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से कुल 116 कॉलेज संबद्ध हैं. यहां बीएड की कुल 10000 सीटें हैं. काशी विद्यापीठ भी यूपी की अच्छी यूनिवर्सिटी में से एक है.

​बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी​ : बीएड के लिए बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में भी एडमिशन लिया जा सकता है. यहां उन्हीं स्टूडेंट को एडमिशन मिल पाएगा जिनकी प्रवेश परीक्षा में बहुत अच्छी रैंक होगी. बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से 93 बीएड कॉलेज संबद्ध हैं. यहां कुल 8900 सीटें हैं.

​संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय​ : वाराणसी स्थित ​संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय​ में भी बीएड होता है. इसके नौ बीएड कॉलेजों में 600 सीटें हैं. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं

​चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी : मेरठ स्थित ​चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी को भी बीएड कोर्स के लिए अच्छा माना जाता है. इस यूनिवर्सिटी से 994 बीएड कॉलेज संबद्ध हैं. जिनमें 43000 सीटें हैं.

​डॉ. राममनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी​ : ​डॉ. राममनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी​ पूर्वांचल की एक प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी है. यहां भी फीस काफी कम है. ​डॉ. राममनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी​ से संबद्ध 206 कॉलेजों में 15000 सीटें हैं.

​महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय : ​महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली​ से भी छात्र बीएड कर सकते हैं. फीस आदि की जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं. इस विश्वविद्यालय से संबद्ध 139 बीएड कॉलेजों में 12000 सीटें हैं.