home page

सरकार IAS टीना डाबी के खाते में डालती है इतनी सैलरी!, कलेक्टर को मिलती है ये सुख सुविधाएं

 | 
ias

Newz Funda, New Delhi 2016 बैच की आईएएस टीना डाबी सबसे ज्यादा चर्चित महिला IAS अफसरों में से एक हैं। यूपीएससी में भर्ती के बाद से वह चर्चा में ही रही है। पहली शादी के बाद दूसरी शादी होने पर वह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।

टीना डाबी का जन्म 9 नवंबर 1993 को मध्य प्रदेश के भोपाल में हुआ था। साल 2015 में upsc परीक्षा टॉप करने के बाद से वह लगातार चर्चा में हैं. IAS टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी भी IASऑफिसर हैं (IAS Ria Dabi). उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल की थी.

lAS टीना डाबी आज देश की सबसे फेमस IAS अफसरों में आती हैं। UPSC परीक्षा पास करने के बाद ही क्लेक्टर जैसी पोस्ट मिलती है। इस पोस्ट पर पहुंचने के लिए लोग सालों लगा देते हैं।

जिसके बाद वह यहां तक पहुंच पाते हैं। जिससे पहले कई सालों तक पढ़ाई करनी पड़ती है और उसके बाद ट्रेनिंग लेनी पड़ती है। उसके बाद ही तय होता है कि जिले का क्लेक्टर बनना है। 

जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि Tina Dabi 2015 बैच की एक IAS अधिकारी हैं। उस समय वह अपने बैच में टॉपर थीं। टीना डाबी को पहली बार में ही कैडर राजस्थान में IAS की पोस्ट मिली थी।

टीना डाबी वर्तमान में राजस्थान के जैसलमेर जिले की कलेक्टर हैं। वे इस जिले के 65वें कलेक्टर हैं। आप कलेक्टर के वेतन के बारे में जानते हैं। आज हम आपको कलेक्टर के वेतन और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बता रहे हैं।

इतनी मिलती है Tina Dabi को सैलरी

अगर हम बात करें राजस्थान सरकार में जिलाधिकारी के वेतन की तो उसमें 1.34 लाख से लेकर 1.45 लाख रुपये तक का वेतन मिलता है। हाल में टीना डाबी राजस्थान के वित्त विभाग में कार्यरत्त हैं। तब टीना डाबी की सैलरी 56100 रुपए महीना थी।

जब एक IAS अधिकारी कैबिनेट सचिव के पद पर पहुंचता है, तो उसे प्रति माह लगभग 2,50,000 रुपये का वेतन दिया जाता है। IAS का सर्वोच्च पद कैबिनेट सचिव होता है। इस पोस्ट पर सबसे ज्यादा सैलरी भी मिलती है।

सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय

आईएएस टीना डाबी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. इन दिनों उन्होंने सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी बनाई हुई है लेकिन खबरों में वे फिर भी रहती हैं. उन्हें सेलिब्रिटी आईएएस ऑफिसर कहा जाता है