home page

Success Story: जब एक ही परिवार के 5 सगे भाई-बहन बन गए जज, ऐसा रचा ये इतिहास

सफलता की ये कहानी एक ऐसे परिवार की है यहां परिवार की एक पूरी पीढ़ी ही सरकारी नौकर पर एक साथ लगी। पूरे समाज के लोगों के लिए ये गर्व की बात है। आइए जानते है किनकी कहानी...

 | 
ias

Newz Funda, New Delhi कहानी एक ऐसे परिवार कीए जिसमें एक या दो नहीं कुल पांच लोग जज हैं। जी हांए ये परिवार राजस्थान का है, जिसमें 5 लोग जज हैं।

सबसे ज्यादा खास बात ये है कि जज बने सभी सगे भाई.बहन हैं। यह प्रेरक स्टोरी राजस्थान के अलवर की है। पांचों जज विभिन्न न्यायालयों में फैसले सुना रहे हैं।

राजस्थान के अलवर जिले में एक ऐसा परिवार हैए जिसके 5 सदस्य जज हैं। दावा किया जा रह है कि यह देश का पहला ऐसा मामला है जब 5 सगे भाई.बहन विभिन्न न्यायालयों में जज बनकर फैसले सुना रहे हैं।

जज परिवार की यह कहानी मोटिवेशनल होने के साथ काफी दिलचस्प भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 5 जजों के माता.पिता होने का गौरव अलवर शहर के नयाबास निवासी भागीरथ मीणा और कमलेश को हासिल हुआ है।

एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान भगीरथ मीणा ने बताया कि उनकी पांच बेटियां और दो बेटे हैं।  जिसमें से चार बेटियां और एक बेटा जज बन गए हैं. उन्होंने बताया कि सभी बच्चों को खूब पढ़ाया. बेटियों को भी पढ़ाने में कभी भेदभाव नहीं किया.

वे दूसरे शहर अकेले रहकर पढ़ाई की. भगीथ मीणा ने उन पर पूरा भरोसा रखा. उन्होंने बताया कि उनका एक बेटा खलेश अभी लॉ कर रहा है. जबकि एक बेटी दुर्गेश पंजाब सिंध बैंक में पीओ है.

पांच जज भाई-बहन की यहां हुई है पोस्टिंग और पढ़ाई लिखाई

1. कामक्षी मीणा: कामाक्षी मीणा राजस्थान के सांगानेर में सिविल जज हैं. उन्होंने एनएलयू पटिया, पंजाब से एलएलबी और डीयू से एलएलएम किया है.

2. मीनाक्षी मीणा : मीनाक्षी मीणा ने एनएलयू जयपुर से एलएलबी और एनएलयू बेंगलुरु से एलएलएम किया है. वह इस वक्त दिल्ली में सिविल जज हैं.

3. मोहिनी मीणा : मोहनी मीणा ने एनएलयू पटियाला से एलएलबी के बाद डीयू से एलएलएम किया है. वह भी इस वक्त दिल्ली में सिविल जज हैं.

4. सुमन मीणा : सुमन मीणा ने एनएलयू पटियाला से एलएबी के बाद डीयू से एलएलएम किया है. वह इस वक्त राजस्थान के चौमू में सिविल जज हैं.

5. निधीश मीणा : निधीश मीणा ने बीए ऑनर्स के बाद एलएलयू गांधीनगर, गुजरात से एलएलबी किया है.