Success Story: ये है केबीसी में 1 करोड़ रुपये जीतने वाले IPS, यहां जानें इनकी सेक्सेस स्टोरी
Newz Funda, New Delhi रवि मोहन सैनी की लाइफ इवेंटफुल रही हैण् वह केवल 14 साल के थे जब 2001 में एक चार्ट.बस्टिंग टेलीविज़न शो में आकर वह नेशनल सेंसेशन बन गए। रात रात वह मीडिया की लाइम लाइट में आए गए। शो में विजेता बनने के बाद उन्होंने MBBS डॉक्टर तक की पढ़ाई पूरी की। जिसके बाद में वह एक सिविल सेवक बन गए। आखिर कौन हैं रवि मोहन सैनी.
रवि मोहन सैनी ने 2001 में अमिताभ बच्चन की ओर से आयोजित गेम शो कौन बनेगा करोड़पति जूनियर जीता। 15 में से 15 कठिन सवालों का जवाब देकर उन्होंने 1 करोड़ रुपये जीते थे। शो जीतने के बाद उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
14 वर्ष की आयु में शो से करीब 1 करोड़ की राशि जीतने के बाद उन्हे 4 साल बाद वह रकम 6़9 लाख रूपये के रूप में मिली। इस रकम से उनके परिवार ने गाड़ी खरीदी और शेष राशि को उन्होंने अपने भविष्य के लिए बचाकर रख लिया।
शो में आने के 20 साल बाद वह एक बार फिर से वायरल सनसनी बन गए जब वह 2021 में वह गुजरात के एक शहर के एसपी बनकर मीडिया की सुर्खियों में आए।
रवि हमेशा एक अच्छे स्टूडेंट थे. जब वह शो में आए तब वह 10वीं कक्षा में थे. वह शो में अपनी किस्मत आजमाना चाहते थे और मेगा स्टार से मिलना चाहते थे. उस जीत से उनका आत्मविश्वास बढ़ा.
रवि हमेशा टॉपर रहते थे. उन्होंने जयपुर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज से MBBS की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने अपनी UPSC की तैयारी के लिए कोई कोचिंग ज्वाइन नहीं की.
उनके पिता एक नौसेना अधिकारी थे. वह अपने पिता से प्रेरणा लेकर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में शामिल हुए. वह 2012 में मुख्य परीक्षा पास नहीं कर सके.
2013 में, उन्हें भारतीय डाक विभाग के लेखा और वित्त सेवाओं के लिए चुना गया। वर्ष 2014 में, उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 461 के साथ परीक्षा पास की. जब वह मेडिकल इंटर्नशिप कर रहे थे तब उन्होंने यूपीएससी क्लियर किया.