Success Story: ''ब्यूटी विद ब्रेन'' की मिसाल है ये IPS अधिकारी, जानें कौन है ये अफसर
भारत में ए ग्रेड अधिकारी बनने के लिए IPS परीक्षा ली जाती है जो सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। कड़ी मेहनत के बाद कुछ चुनिंदा लोग ही इस परीक्षा को पास कर पाते हैं।
Newz Funda, New Delhi भारतीय सिविल सर्विस में चयन के लिए ली जानें वाली परीक्षा को सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल किया गया। इस कठिन परीक्षा को हर कोई उत्तीर्ण करना चाहते है लेकिन दिन रात की कड़ी मेहनत के बाद कुछ एक लोग की इसे पास कर IPS, IAS, IFS जैसे मुकाम तक पहुंच पाते है।
आज हम आपको एक ऐसी ही IPS महिला अधिकारी की सफलता की कहानी बताने जा रहे है, जो मध्य प्रदेश के भोपाल शहर की रहने वाली है। जिसने अपने मेहनत के बल पर IPS अफसर बन मुकाम हासिल किया। लेकिन खास बात तो यह है कि वह इतनी खूबसूरत है कि एक फिल्म डायरेक्टर ने पहली ही झलक में उन्हे अपनी फिल्म में काम करने का Offer दिया।
इतना बताने के बाद भी अगर आप नहीं समझ पा रहें हैं कि हम किसके बारे में बात कर रहे हैं तो आपको हम बताना चाह रहे हैं कि हम बात कर रहे है आईपीएस अफसर सिमाला प्रसाद हैं। जिन्होने अपनी मेहनत के बल पर इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है, साथ ही इज्जत और शोहरत भी।
कितना पढ़ी है सिमाला प्रसाद
IPS अफसर सिमाला प्रसाद का जन्म 8 अक्टूवर 1980 को भोपाल में हुआ। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में हुआ तथा बाद में स्टूडेंट्स फॉर एक्सीलेंस से बीकॉम और बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल से समाज शास्त्र में पीजी करने वाली सिमला प्रसाद गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं।
नौकरी के साथ जारी रखी तैयारी
यूपीएससी परीक्षा पास की करने के बाद सिमाला प्रसाद DSP बनी। लेकिन मन में तमन्ना थी कि वह IPS की रैंक हासिल कर। इसलिए Dsp के पद पर सेवाएं देने के साथ साथ वह UPSC की तैयारी करती रही।
कुछ समय बाद यूपीएससी की परीक्षा दी ओर फिर एक दिन ऐसा आया जब वह IPS की कैटेगिरी में रैंक हासिल कर अपना स्थान बनाया। IPS सिमला से यह भी पता चलता है कि उन्होंने इसके IPS की परीक्षा पास करने के लिए कोचिंग ज्वांइन नही की। वह सेल्फ स्टडी से इस मुकाम को हासिल किया है।
ऐसे मिला फिल्मों में काम करने का Offer
IPS सिमाला प्रसाद एक कामयाब पुलिस अधिकारी तो हैं ही। लेकिन क्या आपको पता है कि वह एक एक्ट्रेस भी है। एक बार की बात है कि फिल्म निर्देशक जैधम इमाम से दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान मुलाकात हुई। जिसमें जैघम ने आईपीएस सिमाला को अपने फिल्म में काम करने का मौका दिया।
IPS सिमाला प्रसाद के पिता डॉ. भागीरथी भी आईपीएस अधिकारी रहे है। उनकी माता हेरून्निसा एक साहित्यकार हैं। इनके घर का माहौल पहले से ही पढ़ाई लिखाई से जुड़ा रहा है। ऐसे में सिमाला प्रसाद कहती है कि पहले उनका मन IPS अफसर बनने का नही था।