home page

Success Story: सोनू सेन कद 3 फीट बने ग्राम विकास अधिकारी, माता पिता का निधन कम उम्र में ही हो गया, जानिए सक्सेस स्टोरी

Success Story:व्यक्ति की पहचान उसके कद से नहीं बल्कि उसकी काबिलियत से होती है. सोनू सेन ने ग्राम विकास अधिकारी बन कर ये साबित कर दिखाया है. आज हम जानेंगे सोनू सेन की सक्सेस स्टोरी जो ग्राम विकास अधिकारी पद पर काम कर रहे हैं.
 | 
success story

Newz Funda, New Delhi मन में बिना कुछ ठाने लक्ष्य हासिल नहीं हो सकता है. जो कोई भी व्यक्ति अपने मन में संकल्प ले लेता है उसको सफलता अवश्य मिलती है. 28 वर्ष के सोनू सेन ने ये कर दिखाया था, अब उनकी सफलता की चर्चा हर कोई करता है. सोनू सेन की परवरिश उनके मामा मामी ने की थी, जो सोनू के कठिन समय  में उसके मामा मामी उनके  बहुत काम आए थे.

17 वर्ष की आयु में माता पिता का निधन 

17 वर्ष की उम्र में ही सोनू की माता का कैंसर से निधन हो गया था. उनके पिता का निधन माता से पहले ही हो गया था. परंतु सोनू सेन ने इन कठिन समय में हिम्मत नहीं हारी थी और लगातार कोशिश करते रहे थे. सोनू सरकारी जॉब पाने के लिए 8 घंटे पढ़ाई किया करते थे. युवा व्यक्तियों को सोनू सेन संदेश देते हैं कि कठोर संघर्ष करने से सफलता जरूर मिलती है. मंजिल तक पहुंचने के लिए हार कभी नहीं माननी चाहिए.

सोनू सेन कॉलेज टॉपर रहे हैं 

सोनू सेन के माता पिता का निधन उनकी 11 वीं क्लास में पढ़ाई के दौरान ही हो गया था. तब उन्हें दूसरों की शॉप पर काम करना पड़ा था. लेकिन मामा जी और मामी जी का सहयोग मिलने के बाद सोनू सेन ने पढ़ाई में कॉलेज में टॉप किया था. सोनू सेन का बड़ा सपना आरएस बनने का है. उम्मीद है कि सभी पाठकों को हमारी यही जानकारी पसंद आई होगी. ऐसी ही जानकारी पाने के लिए न्यूज फंडा के साथ जुड़े रहें।