Success story: महज 17 दिन में क्रेक किया UPSC का एग्जाम, आई 55वीं रैंक, स्ट्रेटेजी सुनकर हो जाओगे हैरान
Newz Funda, New delhi: भारत ही नहीं देशभर में UPSC की परीक्षा को सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है. इसे पास करने के लिए व्यक्ति को मेहनत के साथ साथ धैर्य से भी काम लेना चाहिए क्यूंकि बहुत ही कम ऐसे ऑफिसर्स हैं जिन्होंने इसे पहली ही बार में पास कर दिखाया है.
इस एग्जाम को पास करने का सपना तो हर उम्मीद्वार देखता है पर कुछ ही अपने इस सपने को पूरा कर पाते हैं. UPSC के लेवल तक जाने के लिए आपको दिन रात जी तोड़ मेहनत करनी पड़ती है. यही नहीं आपको इसमें आने वाले हर का भरपूर ज्ञान होने बहुत ज़रूरी है.
UPSC की परीक्षा पास कर लेने वालों के चर्चे बहुत होते हैं और हों भी क्यों ना आखिर यह मुकाम इतनी आसानी से हासिल नहीं होता है. परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को उनकी रैंक और वरीयता के आधार पर IAS, IPS, IFS आदि पद अलॉट किए जाते हैं.
आज हम आपको एक ऐसे ऑफिसर की कहानी सुनाएंगे जिन्होंने मात्र 17 दिन में ही यूपीएससी परीक्षा की पढाई कर सिविल सेवा परीक्षा पास कर डाली और आईपीएस ऑफिसर बन गए.
दरअसल इस आईपीएस ऑफिसर का नाम अक्षत कौशल है जो साल 2017 में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 55वीं रैंक हासिल कर IPS ऑफिसर बन गए थे.
लेकिन उन्होंने इस मुकाम का हासिल करने में पुरे 5 साल लगा दिए थे. पिछले 4 प्रयास में असफल होने के कारण उन्होंने यूपीएससी की राह छोड़ देने का निर्णय लिया.
साल 2017 में आयोजित हुई यूपीएससी की परीक्षा के महज 17 दिन पहले जब वे अपने दोस्तों से मिले, तो वह बातचीत के दौरान उनके दोस्तों ने उन्हें की परीक्षा देने के लिए मोटिवेट किया. उन्होंने 17 दिन की तैयारी कर 5वां अटेंप्ट देने का निर्णय लिया. इस बार उन्होंने परीक्षा पास कर डाली.
UPSC एग्जाम को पास करने के लिए अक्षत कौशल द्वारा दी गई सलाह-
1. उनका कहना है उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पूर्व परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए.
2. उम्मीदवारों को ज्यादा ओवर कॉन्फिडेंट नहीं होना चाहिए क्यूंकि यह परीक्षा में आपको असफलता का चहरा एकबार ज़रूर दिखाती है.
3. परीक्षा से पहले सीनियर्स व यूपीएससी की तैयारी कर रहे अपने दोस्तों की सलाह जरूर लें, इनकी राय आपके बहुत काम आएगी.
4. अगर सौ प्रतिशत देने के बावजूद सफलता हासिल नहीं हो रही, तो कुछ समय के लिए थोड़ा ब्रेक लें और नई स्ट्रेटेजी बनाकर दोबारा परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं.