home page

Success Story: बिहार के लड़के ने की IIT से पढ़ाई, UPSC क्रैक कर बन गया IPS, किसी बाबू के आगे नहीं झुके

Success Story, IPS Vikas Vaibhav: बिहार के रहने वाले आईपीएस विकास वैभव सबसे चर्चित पुलिस अफसरों में से एक हैं. बिहार के बाहुबली नेता को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके हिस्से में कई अन्य उपलब्धियां भी दर्ज हैं.

 | 
ips vikas

Newz Funda, New Delhi बिहार के चर्चित आईपीएस ऑफिसर, जो न तो किसी बाहुबली नेता से डरे और न ही किसी के आगे कभी झुके. इनकी ईमानदारी और कर्मठता के चर्चे आम हैं.

ये न सिर्फ अपने काम के प्रति पूरी निष्ठा से समर्पित हैं, बल्कि गरीबों के मसीहा भी कहलाते हैं. इनका नाम आईपीएस विकास वैभव है. इन दिनों ये काफी चर्चा में हैं. 

IPS Vikas Vaibhav Biography: आईपीएस विकास वैभव बेगूसराय के बीहट के मूल निवासी हैं. इनका जन्म 21 नवंबर 1979 को हुआ था. विकास ने आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) से मेकैनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था.

आईआईटी कानपुर में बिताए हुए दिनों को वे अपना 'लर्निंग फेज' मानते हैं. 2003 में यूपीएससी परीक्षा पास कर वह आईपीएस ऑफिसर बन गए थे.

IPS Vikas Vaibhav Family: आईपीएस विकास वैभव के परिवार में उनकी पत्नी रूपांगी वैभव और दो बच्चे हैं. विकास वैभव फिलहाल IG रैंक के अधिकारी हैं और बिहार में विशेष सचिव (गृह) के तौर पर तैनात हैं.

वे एटीएस में डीआइजी रह चुके हैं. इससे पहले बगहा, पटना, रोहतास व दरभंगा में SP/SSP के रूप में भी काम कर चुके हैं.

IPS Vikas Vaibhav News: विकास वैभव के ट्विटर हैंडल से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि डीजी शोभा अहोतकर (DG Shobha Ahotkar) उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही थीं, जिसकी रिकॉर्डिंग भी उनके पास है.

यह मामला अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास तक पहुंच चुका है.

IPS Vikas Vaibhav Instagram: आईपीएस विकास वैभव इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर काफी एक्टिव हैं (Vikas Vaibhav Twitter). उन्होंने ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ नाम से एक मुहिम शुरू की है (Let's Inspire Bihar).

इसके तहत वे गरीब और वंचित परिवारों के बच्चों को निशुल्क IIT और NEET परीक्षा की तैयारी करवाते हैं. उनको फोटोग्राफी करने और लिखने का भी काफी शौक है.