home page

Success Story: उम्र 17 साल और अधूरी पढ़ाई...! फिर भी 900 मिलियन डॉलर की कंपनी खड़ी कर दी

आदित पालिचा ने 17 साल की उम्र में साल 2021 के अप्रैल महीने में Zepto की शुरूआत हुई थी. इसको मार्केट में उतारने के करीब एक माह बाद कंपनी को 200 मिलियन डॉलर का वैल्यूएशन मिल गया था. साल 2022 में कंपनी का वैल्यूएशन 900 मिलियन डॉलर को छु गया है.

 | 
sucess

Newz Funda, New Delhi कहते हैं ना कि हूनर का उम्र से कोई लेना-देना नहीं होता है. यदि आपके पास हूनर है तो आप कम उम्र में भी अच्छे से अच्छे लोगों को मात दे सकते हैं. उदाहरण के तौर पर Zepto ऐप के को-फाउंडर आदित पालिचा हैं. 

आदित पालिचा ने 17 साल की उम्र में ही एंटरप्रन्योरशिप की शुरुआत की थी.आदित्य के कारोबार करियर ना-कामयाबी से शुरू हुआ था. लेकिन जल्द ही उन्होंने Zepto के जरिए एक नया रस्ता ढूंढ लिया था.अब वह एक सफल बिजनेसमैन के रूप में मार्केट में अपना काम चला रहे है.

कहां से की पढ़ाई

मुंबई के वासी आदित पालिचा ने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी. इसके लिए वे यूएस स्टैनफोर्ड गए थे. परंतु, अपना स्टार्टअप शुरू करने की जिद से उन्होंने अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया. तभी उन्होंने GoPool नाम का स्टार्टअप खोला था और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित प्रोजेक्ट प्रिवासी की स्थापना की थी.

कैसे हुई शुरुआत

साल 2021 के अप्रैल महीने में Zepto की शुरूआत हुई थी. इसको मार्केट में उतारने के करीब एक माह बाद कंपनी को 200 मिलियन डॉलर का वैल्यूएशन मिल गया था. साल 2022 में कंपनी का वैल्यूएशन 900 मिलियन डॉलर को छु गया है.

लेकिन आज Zepto के वैलयूएशन की चर्चा करें तो आज यह 900 मिलियन डॉलर से ज्यादा हो गया है और यह माना जाता है कि बहुत जल्द ही कंपनी यूनिकॉर्न की कैटेगरी में मिल जाएगी. आपको बता दें कि यूनिकॉर्न 1 बिलियन डॉलर से अधिक वाली कंपनी होती है.

कंपनी के बारे में

दिल्ली NCR में चर्चित Zepto का मानना है कि कंपनी 10 मिनट के अंदर अंदर किराना उत्पादों की डिलीवरी कर देती है. कई अन्य कंपनियां भी Zepto के इस कॉन्सेप्ट को फॉलो करने की कोशिश कर रही हैं। 

क्या है प्लानिंग

चाय और कॉफी की डिलीवरी के साथ साथ यह अब अन्य सेवाओं का भी परीक्षण कर रही है, ताकि सफलता हासिल कर सके। मानना है कि अब यह कंपनी अन्य क्षेत्रों में भी अपना विस्तार करने वाली है। 2021 में चजव ने 86 किराने की दुकानों के साथ साथ 10 लाख की डिलीवरी घर-घर तक की थी। 

फिलहाल कंपनी अब दिल्ली,चेन्नई, गुड़गांव, बेंगलुरु और मुंबई  जैसे बड़े-बड़े शहरों में बसे घरों में  डिलीवरी करती है।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Zepto के को-फाउंडर कैवल्य वोहरा आदित पालिचा के सहपाठी भी थे। इसके लिए वोहरा ने भी स्टैनफोर्ड को छोड़ दिया था। र्मचजव का मुख्य कार्यालय मुंबई में है।