Success Story ! बॉलीवुड एक्ट्रेस की खूबसूरती को भी मात दी इस IPS ऑफिसर ने, फोटो देखकर हो जाएंगे कायल !

Newz Funda, New Delhi: भारत ही नहीं देशभर में UPSC की परीक्षा को सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है. इसे पास करने के लिए व्यक्ति को मेहनत के साथ साथ धैर्य से भी काम लेना चाहिए क्यूंकि बहुत ही कम ऐसे ऑफिसर्स हैं जिन्होंने इसे पहली ही बार में पास कर दिखाया है.
इस एग्जाम को पास करने का सपना तो हर उम्मीद्वार देखता है पर कुछ ही अपने इस सपने को पूरा कर पाते हैं. UPSC के लेवल तक जाने के लिए आपको दिन रात जी तोड़ मेहनत करनी पड़ती है. यही नहीं आपको इसमें आने वाले हर का भरपूर ज्ञान होने बहुत ज़रूरी है.
UPSC की परीक्षा पास कर लेने वालों के चर्चे बहुत होते हैं और हों भी क्यों ना आखिर यह मुकाम इतनी आसानी से हासिल नहीं होता है. परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को उनकी रैंक और वरीयता के आधार पर IAS, IPS, IFS आदि पद अलॉट किए जाते हैं।
आज हम ज़िक्र करेंगे एक ऐसी आईपीएस ऑफिसर का जिन्होंने कड़ी मेहनत से सफलता हासिल की है. उस होनहार IPS Officer का नाम नवजोत सिमी है।
IPS Navjot Simi Success Story
डॉ. नवजोत सिमी बिहार कैडर की आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) हैं. उन्हें अपनी डॉक्टरी की फील्ड ज्यादा रास नहीं आई. यही कारण था की उन्होंने अपना सारा ध्यान यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पर लगाने का फैसला लिया और इस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी.
उन्होंने साल 2016 में UPSC का पहला एग्जाम दिया था पर दुर्भाग्य से वे अपने पहले अटेंप्ट में असफल रहीं. नवजोत एमी ने अपनी विफलता से हार नहीं मानी और साल 2017 में दोगुनी तैयारी कर एग्जाम दिया और वे सिविल सर्विस परीक्षा में शामिल हुईं.
डॉ नवजोत सिमी ने साल 2017 में अपने दूसरे प्रयास में 735वीं रैंक हासिल की थी. जिस वक्त वे आईपीएस बनी उन्हें बिहार कैडर मिला था और वे वर्तमान में वह पटना के डीएसपी के पद पर तैनात हैं।