home page

इस तरह से शुरू करें JEE की तैयारी, सही समय पर होगी तैयारी पूरी

कई अभिभावक अपने बच्चों को बीटेक/बीई कराना चाहते हैं. इसके लिए होने वाली जेईई की परीक्षा की तैयारी किस उम्र में शुरू कराएं, इस बात को लेकर कन्फ्यूजन में रहते हैं.

 | 
इस तरह से शुरू करें JEE की तैयारी, सही समय पर होगी तैयारी पूरी 

Newz Funda, Newdelhi: इंजीनियरिंग के अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए लाखों छात्र जेईई परीक्षा की तैयारी करते हैं. लेकिन सवाल ये है कि जेईई परीक्षा की तैयारी किस क्लास में शुरू कर देनी चाहिए ? ( JEE Preparation 2023 ) कुछ अभिभावक छठवीं-सातवीं या आठवीं से ही शुरू करा देते हैं वहीं कुछ 10वीं या 11वीं में. आज हम लोग इसी सवाल का जवाब जानने की कोशिश करेंगे.

आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई मेन्स परीक्षा में टॉप 20 पर्सेंटाइल लिस्ट में नाम आना चाहिए. ( JEE Preparation 2023 ) साथ ही जेईई एडवांस परीक्षा भी पास करनी होती है. अब तो पता चल ही गया होगा कि आईआईटी में प्रवेश पाने का कॉम्पिटीशन कितना तगड़ा है. इसलिए सही समय पर तैयारी शुरू करना जरूरी है.

कब शुरू कर दें जेईई की तैयारी ? ( JEE Preparation 2023 )

सभी छात्रों की एप्टीट्यूड एवं स्किल भिन्न-भिन्न होती है. लेकिन जल्द तैयारी शुरू करने से अन्य उम्मीदवारों की तुलना में कॉम्पिटेटिव बढ़त मिल जाती है. इसलिए विशेषज्ञ मानते हैं कि जेईई परीक्षा की तैयारी नौवीं कक्षा से शुरू कर देनी चाहिए. ( JEE Preparation 2023 ) लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि नौवीं कक्षा में जेईई की पढ़ाई शुरू कर दी जाए. इसका मतलब यह है कि जेईई की तैयारी के लिए जरूरी अनुशासन, टाइम मैनेजमेंट, क्रिटिकल एवं एनॉलिटिकल थिंकिंग का निर्माण शुरू कर देना चाहिए. जो कि बेहतर कंसेप्चुअल अंडरस्टैंडिंग की नींव रखते हैं.

जेईई की तैयारी जल्द शुरू करने का लाभ( JEE Preparation 2023 )
-परीक्षा की तैयारी जल्द शुरू करने पर एनालिटिकल और क्रिटिकल थिंकिंग तेजी डेवलप होती हंे7
-जल्द तैयारी शुरू करने पर करियर प्लानिंग में मदद मिलती है. ( JEE Preparation 2023 )
-एनालिटिकल स्किल डेवलप होती है. लेकिन न तो छठवीं क्लास से तैयारी का दबाव बनाना चाहिए और न ही 11वीं तक का इंतजार करना चाहिए.