home page

बिज़नस क्लास में करवाई है इन 2 कुत्तों की सीट बुक, अब यह जाएंगे कनाडा

अमृतसर की सड़कों से दो डॉग जल्द ही बिजनेस क्लास में सफर करने के बाद कनाडा पहुंचेंगे. एनिमल वेल्फेयर एंड केयर सोसाइटी (AWCS) की डॉ. नवनीत कौर अमृतसर से फीमेल डॉग्स लिली व डेजी को अपने साथ कनाडा लेकर जा रही हैं.
 | 
बिज़नस क्लास में करवाई है इन 2 कुत्तों की सीट बुक, अब यह जाएंगे कनाडा 

Newz Funda, Amritsar: अमृतसर की सड़कों से दो डॉग जल्द ही बिजनेस क्लास में सफर करने के बाद कनाडा पहुंचेंगे. एनिमल वेल्फेयर एंड केयर सोसाइटी (AWCS) की डॉ. नवनीत कौर अमृतसर से फीमेल डॉग्स लिली व डेजी को अपने साथ कनाडा लेकर जा रही हैं. कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है और 15 जुलाई को दिल्ली से यह दोनों कनाडा के लिए उड़ान भरेंगे. डॉ. नवनीत कौर ने बताया कि कैनेडियन महिला ब्रैंडा ने लिली व डेजी को एडॉप्ट कर लिया है. अभी तक 6 डॉग वे विदेशों तक पहुंचा चुकी हैं, जिनमें से दो उनके साथ अमेरिका में रहते हैं. डॉ. नवनीत ने बताया कि वह खुद अमेरिका में रहती हैं, लेकिन अमृतसर उनका घर है, जहां वह पली-बढ़ी हुई.

संस्था में एक महीने से हैं उनके पास

दरअसल, 2020 में जब पूरे विश्व में लॉकडाउन था, तब उन्होंने AWCS संस्था को बनाया था. अमृतसर में सुखविंदर सिंह जौली ने इसकी कमान संभाली और संस्था के काम को आगे बढ़ाया. डॉ. नवनीत ने बताया कि लिली व डेजी तकरीबन एक महीने से संस्था में रह रही हैं. दोनों को लावारिस हालत में संस्था में छोड़ गया था. दोनों की हालत काफी खराब थी, जिसके बाद इनका इलाज किया गया और उनके लिए घर ढूंढने की कोशिश शुरू कर दी.

कनाडा के लिए ये विदेश डॉग हैं, हमें सोच बदलनी होगी

डॉ. नवनीत ने बताया कि हमें भारतीयों को अपनी सोच बदलने की जरूरत है. हम अपने स्ट्रीट डॉग्स को एडॉप्ट नहीं करते और उन्हें देसी समझते हैं. कनाडा में यही डॉग्स उनके लिए विदेशी हैं. वे खुशी से इन्हें एडॉप्ट करना चाहते हैं. जबकि भारतीय डॉग्स की नस्ल अधिक फ्रैंडली और केयरिंग होती है. यही वजह है कि वह इन कुत्तों को एडॉप्ट करना चाहती हैं. इन कुत्तों को कनाडा भेजा जा रहा है, जहां अच्छे से देख-रेख की जाएगी. बता दें कि डॉ. नवनीत बचपन से ही डॉग लवर हैं और डॉगी का ख्याल रखना उन्हें काफी अच्छा लगता है. यही वजह है कि अब लिली और डेजी को उनका घर खोजने में वह कामयाब रहीं.