home page

Success Story: बेटे को SDM बनाने के लिए दर्जी पिता ने घर रख दिया गिरवी, जानें क्या चुकानी पड़ी कामजाबी की कीमत

Success Story:आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बता रहे हैं जिसने दिन रात मेहनत करके सफलता प्राप्त की थी. इनके पिता एक दर्जी थे इसलिए इन्होने बचपन से ही गरीबी को झेला था. 
 
 | 
SDM

Newz Funda, New Delhi हर साल लाखों करोड़ो विद्यार्थी UPSC की तैयारी करते हैं. क्योंकि इस परीक्षा को देश की सबसे अच्छी परीक्षा मानी जाती है. इसलिए कुछ विद्यार्थी ही इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं.

आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बता रहे हैं जिसने दिन रात मेहनत करके सफलता प्राप्त की थी. इनके पिता एक दर्जी थे इसलिए इन्होने बचपन से ही गरीबी को झेला था.

आज हम बात करने जा रहे हैं दर्जी के एक ऐसे बेटे की जो बड़े होकर एसडीएम बना था. UPPCS 2020 में एसडीएम के पद पर सेलेक्ट होने वाले सहारनपुर के आदेश कुमार जिन्होने पीसीएस परीक्षा पास करके नायाब तहसीलदार का पद हासिल किया है.

दर्जी का काम करते थे माता पिता

बेटे के सपनों को उड़ाने देने के लिए आदेश के माता-पिता दर्जी का काम किया करते थे. आदेश कुमार के घर के आर्थिक स्थिति बिल्कुल अच्छी नहीं थी, आदेश के पिता ने अपने घर पर लोन उठाकर अपने बेटे को झांसी के बीआईईटी कॉलेज से बीटेक करवाई थी.

पिता ने तोड़ा दम

आदेश का SDM बनने का सपना तो पूरा हुआ लेकिन बेटे को SDM की शपथ लेते हुए आदेश कुमार के पिता नहीं देख पाए। क्योंकि उनके पिता की पहले ही देहांत हो गया था। पिता के सपने को पूरे करने के बाद अक्सर आदेश की आंखे अपने पिता की फोटो को देखकर भर आती है। 

पढ़ाई करते देख बोले ले दो सिलाई मशीन

आदेश ने बताया कि एक दिन जब वह पढ़ाई कर रहा था तो एक अंकल ने कहा कि मांगेराम बेटे की पढ़ाई पर क्यों पैसा बर्बाद कर रहे हो. इसको भी एक सिलाई की मशीन ला दो, लेकिन मेरे पिता ने मुझे पढ़ाने  के लिए मेरा पूरा सहयोग किया.

मेरे माता-पिता ने मुझे पढ़ाने के लिए दिन-रात एक कर दिया था. तभी से मैंने कड़ी मेहनत करके अपने पिता जी के सपने को एसडीएम बनकर पूरा किया है.