home page

इतने टाइम में Restart कर लें अपना स्मार्टफोन, कभी नहीं होगा हैंग और चलेगा सालों-साल

आज के समय में लगभग हर हाथ में फोन दिखाई देता है. आजकल फोन से छोटे-बड़े कई तरह के काम हो जाते हैं. इसलिए इसका बेहतर तरीके से चलते रहना जरूरी होता है. पुराने फोन समस्या होना आम बात है.
 | 
इतने टाइम में Restart कर लें अपना स्मार्टफोन

Newz Funda, Newdelhi: आज के समय में लगभग हर हाथ में फोन दिखाई देता है. आजकल फोन से छोटे-बड़े कई तरह के काम हो जाते हैं. इसलिए इसका बेहतर तरीके से चलते रहना जरूरी होता है. पुराने फोन समस्या होना आम बात है. लेकिन, कई बार कम पुराने फोन में भी दिक्कत आ जाती है. ऐसे में फोन को लंबे समय ठीक हालत में रखने के लिए एक मैजिक है. वो है फोन को Restart करना. आइए इस बारे में और जानते हैं.

आजकल फोन का इस्तेमाल फोटो क्लिक करने, ऑफिस का मेल चेक करने, पेमेंट करने, सोशल मीडिया हैंडल करने, खाना ऑर्डर करने और ट्रेन बुक करने जैसे ढेरों कामों के लिए किया जाता है. ऐसे में इसका ठीक तरह से चलते रहना काफी जरूरी होता है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि केवल फोन को Restart करते रहने से फोन को लंबे समय तक ठीक तरह से चलाया जा सकता है. इसमें हैंग करने और अटके जैसी समस्या कम होने लगती है. जब तक कोई मेजर हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर इशू न हो जाए.

अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर या और कोई भी डिवाइस चलाते हैं. तो आपने खुद भी कई बार उस डिवाइस को रीस्टार्ट कर ठीक किया होगा. कभी-कभी प्रोफेशनल्स ने भी आपको डिवाइस को रीस्टार्ट करने की सलाह दी होगी.

जहां तक फोन की बात है तो इसे रीस्टार्ट करने पर ये डिवाइस की मेमोरी को क्लियर करता है. किसी मालफंक्शन करने वाले ऐप बंद करता है और इसे ठीक कंडीशन में ओपन करता है. साथ ही मेमोरी मैनेजमेंट, नेटवर्क और बैटरी ऑप्टिमाइजेशन भी इससे बेहतर हो जाता है.

ऐसे में रीस्टार्ट करना फोन को काफी फायदा पहुंचाता है. लेकिन, ऐसा हफ्ते में कितनी बार करना चाहिए. इसे लेकर भी आंकड़ा है. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि फोन को हफ्ते में कम से कम तीन बार रीस्टार्ट करना चाहिए.

वहीं, मोबाइल कम्युनिकेशन कंपनी T-Mobile के मुताबिक iPhone और एंड्रॉयड फोन को हफ्ते में करीब एक बार जरूर रीस्टार्ट करना चाहिए. वहीं, एंड्रॉयड फोन बनाने वाली बड़ी कंपनी सैमसंग कहती है कि उसके Galaxy फोन रोज रीस्टार्ट करना चाहिए. सैमसंग गैलेक्सी फोन में Auto Restart सेट करने का ऑप्शन भी मिलता है.