home page

6 साल के बच्चे ने बनाया ऐसा गज़ब का टाइम टेबल, लोगों ने देखा तो हंसी नहीं रुकी !

बचपन का वक्त एक ऐसा वक्त होता है जब जिंदगी में कोई टेंशन नहीं होती बस मौज-मस्ती के दिन होते है. ना तो जिंदगी की कोई चिंता या समय सीमा या ज़िम्मेदारियां उस वक्त हम पर दबाव बना सकती थी. आज की यह खबर आपको बचपन के किस्से याद दिला देगी.
 
 | 
टाइम टेबल

Newz Funda, New delhi: बचपन का वक्त एक ऐसा वक्त होता है जब जिंदगी में कोई टेंशन नहीं होती बस मौज-मस्ती के दिन होते है. ना तो जिंदगी की कोई चिंता या समय सीमा या ज़िम्मेदारियां उस वक्त हम पर दबाव बना सकती थी.

 हमे बस अपनी इच्छानुसार जीवन जीने की आज़ादी दी गई. बेशक उस वक्त होमवर्क ना करने पर मम्मी की चप्पल नसीब होती थी पर भी वह समय सबसे अच्छा था.

लोगों को हसीं नहीं थमी 
@Laiiiibaaaa द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया एक पोस्ट वास्तव में आपको उन बीते दिनों में दौबारा धकेल देगा. इस पोस्ट में एक 6 वर्षीय लड़का अपनी दैनिक दिनचर्या को एक टाइम टेबल (Time Table) में बड़े कायदे से वर्गीकृत कर दिखाता है.

हालांकि, उसके द्वारा समय प्रबंधन का प्रयास सराहनीय है, आप सेक्शन और उनके लिए दिए गए समय को देखकर अपनी हसीं नहीं रोक पाएंगे.

इसमें उसने पढ़ाई का समय केवल 15 मिनट बताया है और बाकि समय में एक घंटा खेलने, दादा-दादी के साथ आम खाने और अन्य सभी मज़ेदार चीज़ों के लिए समर्पित किए हैं.

यहाँ देखे टाइम टेबल- क्लिक 

लोगो ने दिया खूब प्यार 

यह पोस्ट 1.2 मिलियन से अधिक बार देखा गया और शेयर जैसी प्रतिक्रियाओं के साथ वायरल हो गया है. उस प्यारे से 6 साल के बच्चे की 'गंभीर' दिनचर्या को देखकर लोगो की तरह आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

इस पोस्ट ने सबको अपने बचपन के दिन याद दिला दिए जहां कुछ ने कमेंट सेक्शन में अपने बचपन के दिनों को याद किया तो वहीं कुछ ने लिखा कि कैसे वे भी ऐसी दिनचर्या बनाते थे जहां पढ़ाई सिर्फ एक औपचारिकता थी. यह पोस्ट वाकई में काफी मजेदार थी.