home page

Interview questions: किस फल को माना जाता है दुनियाभर में सबसे महंगा?

जनरल नॉलेज में अलग अलग तरह के सवाल होते हैं आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे कौन से सवाल हैं जो आपके काम के हो सकते हैं. जनरल नॉलेज का सबसे बड़ा फायदा यही है कि इससे आपका ज्ञान बढ़ता है.
 | 
Interview questions: किस फल को माना जाता है दुनियाभर में सबसे महंगा?

Newz Funda, New delhi: जनरल नॉलेज में अलग अलग तरह के सवाल होते हैं आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे कौन से सवाल हैं जो आपके काम के हो सकते हैं. जनरल नॉलेज का सबसे बड़ा फायदा यही है कि इससे आपका ज्ञान बढ़ता है जिसका आपको किसी न किसी जगह फायदा जरूर मिलता है.

सवाल: बताएं आखिर हाथी अपनी सूंड में कितने लीटर पानी रख सकता है?
जवाब: दरअसल, हाथी अपनी सूंड में करीब 8 लीटर पानी रख सकता है.

सवाल: आखिर दुनिया का सबसे महंगा फल कौन सा है?
जवाब: बता दें कि यूबरी खरबूजा, दुनिया का सबसे महंगा फल है.

सवाल: बताएं आखिर साल की सबसे लंबी रात किस दिन होती है?
जवाब: पूरे साल की सबसे लंबी रात 22 दिसंबर को होती है.

सवाल: उगते सूरज की भूमि किस देश को कहा जाता है?
जवाब: उगते सूरज की भूमि जापान को कहा जाता है.

सवाल: "टू किल ए मॉकिंगबर्ड" किताब के लेखक कौन हैं?
जवाब: "टू किल ए मॉकिंगबर्ड" किताब के लेखक हार्पर ली हैं.

सवाल: टेलीफोन का आविष्कारक कौन है?
जवाब: टेलीफोन का आविष्कारक एलेक्जेंडर ग्राहम बेल थे.


सवाल: गुरुत्वाकर्षण की खोज किसने की?
जवाब: गुरुत्वाकर्षण की खोज सर आइजक न्यूटन ने की थी.

सवाल: दुनिया का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन सा है ?
जवाब: दुनिया का सबसे बड़ा मरुस्थल सहारा मरुस्थल है.

सवाल: क्षेत्रफल की दृष्टि से दुनिया की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील कौन सी है?
जवाब: क्षेत्रफल की दृष्टि से दुनिया की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील सुपीरियर झील है.

सवाल: कौन सा पौधा लगाने से सांप नहीं आते हैं?
जवाब: सांपों को घर से दूर भगाने के लिए सर्पगंधा नाम का पौधा लगाया जाता है. यह पौधा सांपों का दुश्मन माना जाता है और इसके आसपास भी सांप नहीं आते. अगर घर के आसपास इस पौधे को लगाया जाए तो सांप कभी नहीं आएंगे और सर्पदंश का भय भी नहीं रहेगा. इस पौधे न केवल सांप बल्कि दूसरे विषैले जीव-जंतु भी प्रवेश नहीं करते.