home page

Interview questions: इस देश में समोसा खाने पर लगा बैन

आप कहीं भी जाइए कुछ भी कीजिए इतिहास हमेशा एक जैसा ही रहता है. आज हम आपको जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे सवाल बताने जा रहे हैं जिनके जवाब एक जैसे ही रहेंगे.
 | 
इस देश में समोसा खाने पर लगा बैन

Newz Funda, Newdelhi: दुनिया भर में जो कॉमन सब्जेक्ट है वो है जनरल नॉलेज. ये हर जगह एक जैसा रहता है. आप कहीं भी जाइए कुछ भी कीजिए इतिहास हमेशा एक जैसा ही रहता है.

आज हम आपको जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे सवाल बताने जा रहे हैं जिनके जवाब एक जैसे ही रहेंगे चाहें वह आज दें या फिर साल भर बाद. इसीलिए ऐसे सवाल एग्जाम में भी पूछे जाते हैं. तो हम आपको ऐसे सवाल और उनके जवाब बता देते हैं. 

किस नदी को दक्षिण भारत की गंगा कहा जाता है?

कावेरी नदी को दक्षिण भारत की गंगा कहा जाता है.

भारत के किस राज्य में रावण का मंदिर है?
राजस्थान में रावण का मंदिर है

इंसान को एक दिन में कितने लीटर पानी पीना चाहिए?
इंसान को एक दिन में 8 लीटर पानी पीना चाहिए.

भारत में चाय का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
असम भारत का सबसे बड़ा चाय उत्पादक राज्य है.

किस जीव का खून हरे रंग का होता है?
गिरगिट का खून हरे रंग का होता है.

काला सेब किस देश में पाया जाता है?
काला सेब चीन में पाया जाता है.

सबसे ज्यादा ऑक्सीजन कौन सा पेड़ देता है?
सबसे ज्यादा ऑक्सीजन पीपल का पेड़ देता है.

इंसान ने सबसे पहले किस जानवर का दूध पिया था. 
ऐसा कहा जाता है कि इंसान ने सबसे पहले भेड़ का दूध पिया था.

दुनिया में सबसे ज़्यादा शांति वाला देश किसे कहा जाता है?
दुनिया में सबसे ज़्यादा शांति वाला देश आईसलैंड को कहा जाता है.

किस देश में समोसा बैन और क्यों?
अफ्रीकी देश सोमालिया में समोसा खाने और इसे बनाने पर पाबंदी है. सोमालिया के चरमपंथी समूहों का मानना है कि समोसे कि आकृति तिकोनी होती है और यह ईसाई समुदाय के एक पवित्र चिन्ह से मिलती-जुलती है. यही वजह है कि इस देश में समोसे को बैन कर दिया गया.