home page

IAS success story ! 12वीं में पासिंग मार्क्स लाने भी हो गए थे मुश्किल, IAS की परीक्षा पास कर बनें भारत के गौरव !

IAS topper nitin sangwan: कुछ समय पहले ही बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ था जिसमें 10वीं और 12वीं के छात्रों के कम नंबर आए होंगे. जिसके बाद वे अपना आत्मविश्वास खो चुके हैं. जानिए नितिन सांगवान की कहानी...
 | 
IAS success story ! 12वीं में पासिंग मार्क्स लाने भी हो गए थे मुश्किल, IAS की परीक्षा पास कर बनें भारत के गौरव ! 

Newz funda, New delhi | IAS topper nitin sangwan: कुछ समय पहले ही बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ था जिसमें 10वीं और 12वीं के छात्रों के कम नंबर आए होंगे. इसी के चलते कुछ पेरेंट्स का यह मानना है की अच्छे मार्क्स से ही बच्चों का भविष्य संवर सकता है जिसके कारण वे बच्चों पर दबाव बनाते है. यह दबाव बच्चो को आगे बढ़ने से रोकता है. पेरेंट्स की तरफ से बार बार दबाव आने के कारण बच्चे अपना आत्मविश्वास खो देते है.

एक IAS अधिकारी ने 2020 में अपनी 12वीं के कम अंको वाली मार्कशीट को ट्विटर पर शेयर करके संदेश दिया है की सफलता 10वीं और 12वीं के अंको पर निर्भर नहीं करती. आपकी मेहनत और लगन आपको आगे बढ़ने में सहायत करती है. उन्होंने बच्चों को सफलता की और बढ़ने के लिए प्रेरित किया है.

उस IAS अधिकारी का नाम नितिन सांगवान है. उन्हें 12वीं में केमिस्ट्री में सिर्फ 24 नंबर मिल थे जो पासिंग मार्क्स से सिर्फ एक नंबर ज्यादा था. वे फेल होते होते बचे थे. जिसके बाद उन्होंने जी तोड़ म्हणत करके यह मुकाम हासिल किया है. जानिए IAS नितिन सांगवान के द्वारा किए गए ट्वीट.

बोर्ड परीक्षा से कहीं अधिक है हमारा  जीवन(IAS topper nitin sangwan)

नितिन ने मार्कशीट को ट्वीट करते हुए कहा 12वीं की परीक्षा में मुझे केमिस्ट्री में सिर्फ 24 नंबर मिले जो पासिंग मार्क्स से सिर्फ एक नंबर अधिक थे. बच्चों को अच्छे मार्क्स लाने के लिए डालें क्योंकि जीवन बोर्ड परीक्षा से कहीं अधिक है. नंबर कम आने पर अपना आत्मविश्वास न टूटने दे. रिजल्ट आलोचना के नहीं आत्मनिरीक्षण के अवसर हैं. 

2016 के यूपीएससी टॉपर रहे हैं नितिन सांगवान(IAS topper nitin sangwan)

आईएएस नितिन सांगवान यूपीएससी के 2016 बैच के टॉपर रहे हैं और उनकी आल इंडिया 28वीं रैंक थी. अब वह गुजरात कैडर के आईएएस अफसर हैं. उन्होंने हरियाणा से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन के बाद आईआईटी मद्रास से एमटेक किया था.