home page

Success Story: क्या किया ऐसा इस IAS ने जो सिर्फ 6 दिन ही रहे DM, छिन्न गई कलेक्टर की कुर्सी!

श्री राम के एक मित्र लखमी ने स्नातक करने के बाद उसे UPSC की परीक्षा देने को कहा था. उसने कहा कि अगर वह IAS बन जाता है तो वह अपनी मेडिकल नॉलेज का अच्छा उपयोग कर पाएगा.

 | 
IAS

Newz Funda, New Delhi आज हम बात कर रहे हैं  एक ऐसे IAS अधिकारी की जिसे सिर्फ 6 दिन के लिए डीएम बनाया गया. अपने बैच के सेकंड टॉपर रह चुके थे ये IAS जी हां, हम बात कर रहे हैं 2012 बैच के IAS श्रीराम वेंकिटरमण की.

IAS वेंकिटरमण 24 जुलाई को डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर बने थे उनकी ज्वाइनिग 26 जुलाई को हुई थी लेकिन 1अगस्त को उन्हें पद से हटा दिया गया.अब अलपुझा डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर का पद 2015 बैच के IAS अफसर V R K Teja Mylavarapu संभालेंगे पहले वह शेड्यूल कास्ट्स डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के डायरेक्टर रह चुके  थे.

​​​​​​UPSC की परीक्षा के दूसरे अटेंप्ट में श्रीराम वेंकटरमण ने परीक्षा पास की थी उनकी सेकंड रैंक आई थी उनकी पोस्टिंग साल 2013 मे केरल मे की गई थी ‘ खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में सहायक सचिव’ और ‘खाद्य और सार्वजनिक वितरण उपभोक्ता मामले’ के रूप में श्रीराम की 2015 में नियुक्ती की गई थी

श्रीराम का पसंदीदा काम पढ़ना, फिल्में देखना, ट्रेवल करना और फोटोग्राफी करना है वह एक प्लेयर भी हैं. श्रीराम क्रिकट खेलते है श्रीराम ने अपने मित्र लखमी के कहने पर UPSC परीक्षाओं के लिए प्रयास किया और आखिर में UPSC की तैयारी करने का फैसला किया.

जब श्रीराम वेंकिटरमण को अलपुझा जिला का कलेक्टर बनाया गया तो इसे लेकर बहुत प्रदर्शन हुआ था इसी कारण  केरल सरकार को अपना फैसला बदलना पड़ा था  IAS श्रीराम वेंकिटरमण पर यह आरोप लगाया गया था कि उन्होने नशे में गाड़ी से पत्रकार को टक्कर मार दी थी. 

एक्सीडेंट में पत्रकार  की मौत हो गई थी. यह घटना 3 अगस्त 2019 को हुई थी जिसमे IAS श्रीराम वेंकिटरमण को मुख्य आरोपी बनाया गया था अब उन्हे केरल स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड का जनरल मैनेजर बनाया गया है.​​​

सिर्फ 6 दिन में कलेक्टर पद से क्यों हटाए गए थे वेंकटरमन ?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईएएस श्रीराम वेंकटरमन ने अपनी कार से एक स्थानीय पत्रकार को टक्कर मार दी थी. हादसे में मोटरसाइकिल सवार 35 वर्षीय मोहम्मद बशीर की मौत हो गई. 

बशीर मलयालम अखबार सिराज के ब्यूरो चीफ थे. जिसके बाद पुलिस ने वेंकटरमन को गिरफ्तार कर लिया था. वेंकटरमन पर नशे में गाड़ी चलाने का अरोप लगा. 

बताया जाता है कि हादसे के वक्त कार में वेंकटरमन के साथ उनकी मॉडल दोस्त भी थी. पुलिस ने वेंकटरमन और उनकी दोस्त के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया. उन्हें जेल भी जाना पड़ा.