home page

10वीं-12वीं की परीक्षा में फेल होने वाली लड़की बनी आईएएस ऑफिसर, मेहनत और धैर्य से यह मुकाम किया हासिल !

IAS Officer Anju Sharma Success Story : UPSC का एग्जाम भारत ही नहीं विश्वभर का सबसे कठिन एग्जाम है. इसे पास करने के लिए  उम्मीदवार को बहुत मेहनत, लगन और धैर्य की आवश्यकता होती है। इसे पास करके ऑफिसर बनने की चाहत तो हर व्यक्ति की होती है पर इस सपने को कुछ उम्मीदवार ही पूरा कर पाते हैं ।
 | 
10वीं-12वीं की परीक्षा में फेल होने वाली लड़की बनी आईएएस ऑफिसर, मेहनत और धैर्य से यह मुकाम किया हासिल !

Newz Funda | IAS Officer Anju Sharma Success Story : UPSC का एग्जाम भारत ही नहीं विश्वभर का सबसे कठिन एग्जाम है. इसे पास करने के लिए  उम्मीदवार को बहुत मेहनत, लगन और धैर्य की आवश्यकता होती है। इसे पास करके ऑफिसर बनने की चाहत तो हर व्यक्ति की होती है पर इस सपने को कुछ उम्मीदवार ही पूरा कर पाते हैं ।

आज हम आपको एक ऐसे आईएएस ऑफिसर के बारें में बताएंगे जिन्होंने अपने धैर्य के दम पर यह मुकाम हासिल किया था. इस ऑफिसर का नाम अंजू शर्मा जो 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में फेल हो गई थीं पर उन्होंने हार ना मानकर सिर्फ 22 साल की उम्र में UPSC की कठिन परीक्षा पास कर आईएएस बन दिखाया.   

अंजू 10वीं के प्री-बोर्ड परीक्षा में केमिस्ट्री में फ़ैल हो गई थी. इसके बाद वे 12वीं में वे इकोनॉमिक्स के पेपर में भी फ़ैल हो गई थी. इन दो विषयों के अलावा अन्य में भी डिस्टिंक्शन से पास हुई थी. इतना सब होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी.

वे इन दो घटनाओ को ध्यान में रखकर अपने भविष्य को सुधारने में लग जाती हैं. उनके इस कठिन समय में उनकी माँ उनका पूरा सहयोग करती है. अंजू की माँ ने उन्हें आखरी समय तक पढाई पर निर्भर ना रहने की शिक्षा दी.

जिसका पालन कर anju ने कॉलेज की परीक्षाओं की तैयारी पहले से ही शुरू कर दी थी, जिससे वो अपने कॉलेज में गोल्ड मेडल हासिल करने में कामयाब रहीं। उन्होंने जयपुर से बीएससी और एमबीए की पढ़ाई पूरी की थी।

इस तरह से पढ़ाई करना उन्हें UPSC के लिए काफी फायदेमंद रहा. यही रणनीति लगाकर उन्होंने अपने UPSC का सिलेबस काफी समय पहले ही पूरा करलिया था जिस कारण आज वे आईएएस टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हैं.