home page

घर की आर्थिक स्थिति और दोस्त के दोखे से टूटने के बाद भी पास कर दिखाई UPSC परीक्षा, जानिए कोन है ये ऑफिसर ?

Newz funda, New delhi | IAS Nirish Rajput success story: UPSC की परीक्षा की भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में सबसे कठिन माना जाता है. इस 3 चरण की परीक्षा को पास कर पाना आसान नहीं होता. इस बिच घर की आर्थिक स्थिति से लड़ना सबसे बड़ी बात होती है. जानिए एक ऐसे ऑफिसर की कहानी जो कहीं न कहीं आपको प्रेरित जरुर करेगी.
 | 
घर की आर्थिक स्थिति और दोस्त के दोखे से टूटने के बाद भी पास कर दिखाई UPSC परीक्षा, जानिए कोन है ये ऑफिसर ? 

Newz funda, New delhi | IAS Nirish Rajput success story: UPSC की परीक्षा की भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में सबसे कठिन माना जाता है. इस 3 चरण की परीक्षा को पास कर पाना आसान नहीं होता.

UPSC ऑफिसर्स की कहानी सुनने में काफी अच्छी और मोटिवेशनल लगती है. आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे ऑफिसर के बारें में जिन्होंने हालातों से लड़ यह मुकाम हासिल किया.

हम बात कर रहे है मध्य प्रदेश के रहने वाले निरीश राजपूत (IAS Nirish Rajput) की जो आज अपनी पहचान के दम पर देशभर में मशहूर हैं. एक समय ऐसा भी था जिसमें उन्होंने आर्थिक हालात से लड़ने के साथ दोस्त का दोखा भी खाया.

उन्होंने अपनी इस स्तिथि में हिम्मत न हार निरंतर प्रयास किए और खुद को यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) देने के लिए तैयार किया. जानिए आईएएस निरीश राजपूत की कहानी. इनसे आप भी प्रेरणा ले सकते हैं.

अखबार बेचकर भरी फीस (IAS Nirish Rajput success story)
आईएएस निरीश राजपूत (IAS Nirish Rajput) ने अपनी जिंदगी में बहुत कठिन समय निकला है. पेशे से उनके पिता एक दर्जी थे जिस कारण निरीश के पास अपनी फीस भरने के भी पैसे नहीं थे. वे घर-घर जा कर अखबार बांटकर अपनी फीस के रुपये जुटाते थे. वे B.Sc और M.Sc, दोनों में टॉपर थे. उन्होंने अपने हालातों को अपनी मजबूरी नहीं बनने दिया और UPSC की यह कठिन परीक्षा पास कर दिखाई.

दोस्त से मिला बड़ा धोखा(IAS Nirish Rajput success story)
निरीश राजपूत (IAS Nirish Rajput) घर के आर्थिक हालात से लड़ रहे थे तो उस बिच उनके खास दोस्त ने भी धोखा देकर उनकी परेशानी बढ़ा दी. उनके मित्र ने यूपीएससी (UPSC) कोचिंग इंस्टिट्यूट खोला था जिसमे निरिश छात्रों को पढ़ाते थे. 2 साल के बाद जब कोचिंग अच्छी चलने लगी और उनके दोस्त को अच्छा फायदा होने लगा तो उन्होंने निरिश को निकाल दिया था. जिसके बाद निरिश टूट से गए थे.

एक दोस्त से नोट्स लेकर की पढाई (IAS Nirish Rajput success story)
इस घटना के बाद वे दिल्ली चले गए थे और वहां उन्होंने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी कर रहे अपने एक दोस्त से नोट्स उधार लिए. उस वक़्त उनके पास कोचिंग जॉइन करने करने जितने रुपये नहीं थे. उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर 370वीं रैंक हासिल कर IAS ऑफिसर का मुकाम हासिल किया.