home page

शिक्षा विभाग ने पीजीटी बने हिंदी शिक्षकों से पसंदीदा स्कूलों के विकल्प मांगे

 | 
hindi

Newz Funda, New Delhi शिक्षा विभाग में पिछले दिनों पदोन्नति पाकर पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (पीजीटी) बने हिंदी के शिक्षकों से अपनी पसंद के स्कूलों में स्थानांतरण के लिए विकल्प मांगे गए हैं। इसके लिए अध्यापकों को पोर्टल पर आवेदन करना जरूरी होगा। बता दें कि हालांकि अस्थाई रूप से ही स्टेशन दिए जाएंगे।

पोर्टल पर करें आवेदन

पदोन्नति पाकर पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (पीजीटी) बने हिंदी के शिक्षकों पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इसके लिए  स्थानांतरण के इच्छुक शिक्षक वीरवार रात्रि 12 बजे तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद प्रक्रिया पूरी होने पर स्थानांतरण कर दिया जाएगा। इसके बाद जिस अध्यापक का जिस स्कूल में स्थानांतरण होगा। उस में तुरंत प्रभाव से कार्यभार लेना होगा। 

प्रशिक्षण शिविर होगा आयोजित

अध्यापकों को प्रशिक्षण देने का कार्य किया जाएगा। जिसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। खंड स्तर पर 29 से 31 मई तक दिन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर होगा। इसके बाद 16 से 18 जून स्कूल स्तर पर प्रशिक्षण शिविर व 21 जून को विश्व योग दिवस पर जिला, ब्लाक व स्कूल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होगा।