home page

10वीं-12वीं में फेल होने के बाद भी नहीं हारी हिम्मत, पहली बार में ही क्रैक की UPSC परीक्षा, आज टॉप आईएएस ऑफिसर्स में नाम शामिल !

Newz funda, New delhi | IAS anju sharma success story: आज के समय में बढ़ती प्रतियोगिता के बाद किसी भी परीक्षा को पास करना काफी मुश्किल है, इस बिच UPSC की परीक्षा को सबसे कठिन माना जाता है. आज हम अंजू शर्मा के धैर्य से जुडी कहानी बताएंगे...
 | 
10वीं-12वीं में फेल होने के बाद भी नहीं हारी हिम्मत, पहली बार में ही क्रैक की UPSC परीक्षा, आज टॉप आईएएस ऑफिसर्स में नाम शामिल !   

Newz funda, New delhi | IAS anju sharma success story: आज के समय में बढ़ती प्रतियोगिता के बाद किसी भी परीक्षा को पास करना काफी मुश्किल है, इस बिच UPSC की परीक्षा को सबसे कठिन माना जाता है. UPSC की परीक्षा को पास करने के लिए मेहनत और लगन के साथ साथ धैर्य की जरुरत भी होती है क्योंकि कुछ ही ऑफिसर्स है जो आज तक इसे एकबार में क्लियर कर पाएं हैं.

आज हम आपको एक ऐसे आईएएस ऑफिसर के बारें में बताएंगे जिन्होंने अपने धैर्य के दम पर यह मुकाम हासिल किया था. इस ऑफिसर का नाम अंजू शर्मा जो 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में फेल हो गई थीं पर उन्होंने हार ना मानकर सिर्फ 22 साल की उम्र में UPSC की कठिन परीक्षा पास कर आईएएस बन दिखाया.   

10वीं-12वीं में हुई थी फ़ैल (IAS anju sharma success story)

अंजू 10वीं के प्री-बोर्ड परीक्षा में केमिस्ट्री में फ़ैल हो गई थी. इसके बाद वे 12वीं में वे इकोनॉमिक्स के पेपर में भी फ़ैल हो गई थी. इन दो विषयों के अलावा अन्य में भी डिस्टिंक्शन से पास हुई थी. इतना सब होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी. वे इन दो घटनाओ को ध्यान में रखकर अपने भविष्य को सुधारने में लग जाती हैं.

उन्होंने बताया की प्री-बोर्ड के दौरान, मेरे पास कवर करने के लिए बहुत सारे अध्याय थे और यह लगभग रात के खाने के बाद का समय था. मैं बहुत ज्यादा घबरा गई थी क्यूंकि मुझे पता था मैं तैयार नहीं हूं. परिजनों और दोस्तों ने जोर देकर बताया था की किस तरह10वीं कक्षा का प्रदर्शन महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमारी हायर स्टडीज को निर्धारित करता है.

माँ ने किया प्रेरित(IAS anju sharma success story)

वे इस कठिन समय में बहुत ज्यादा डर गई थी. उनकी माँ ने उन्हें इस वक्त में समझाया और उनके साथ खड़ी रही. अंजू को एक सबक तो मिल गया था इ हमे कभी भी अपनी पढाई को अंतिम समय के लिए नहीं छोड़ना चाहिए. इसी से सिख लेते हुए उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई पहले दिन से ही शुरू कर दी थी. उन्होंने अपनी B.Sc और MBA की पढाई जयपुर से की थी जहाँ उन्हें गोल्ड मैडल मिला. 

इस तरह से पढ़ाई करना उन्हें UPSC के लिए काफी फायदेमंद रहा. यही रणनीति लगाकर उन्होंने अपने UPSC का सिलेबस काफी समय पहले ही पूरा करलिया था जिस कारण आज वे आईएएस टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हैं.