home page

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में Phd करने हेतु आवेदन शुरू, इस तरह भरें आवेदन फॉर्म

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने JRF कैटेगरी (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) के तहत पीएचडी प्रोग्रामों के लिए एडमिशन प्रक्रिया (JNU Admission 2023) शुरू कर दी है. उम्मीदवार जो JRF कैटेगरी के तहत पीएचडी प्रोग्रामों के लिए एडमिशन (JNU Admission 2023) लेना चाहते हैं, वे इस तरह आवेदन करें...
 | 
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में Phd करने हेतु आवेदन शुरू

Newz Funda, New delhi: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने JRF कैटेगरी (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) के तहत पीएचडी प्रोग्रामों के लिए एडमिशन प्रक्रिया (JNU Admission 2023) शुरू कर दी है. उम्मीदवार जो JRF कैटेगरी के तहत पीएचडी प्रोग्रामों के लिए एडमिशन (JNU Admission 2023) लेना चाहते हैं, वे JNU की आधिकारिक वेबसाइट junee.jnu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस साल JRF कैटेगरी वाले उम्मीदवार 5 जुलाई से 4 अगस्त (रात 11:50 बजे तक) तक JNU Admission के लिए आवेदन कर सकेंगे.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.jnu.ac.in/main/ पर क्लिक करके भी JNU Admission 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी JNU Admission 2023 के लिए अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों के पास अपनी तस्वीरों और हस्ताक्षर की स्कैन की गई फोटो होनी चाहिए, जबकि फोटो जेपीजी / जेपीईजी फॉर्मेट में होनी चाहिए और इसका साइज 10 से 200 केबी होना चाहिए. इसी प्रकार हस्ताक्षर का आकार 4 से 30 Kb के बीच होना चाहिए. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पंजीकरण करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि उनके पास ये डॉक्यूमेंट्स हैं.

JNU Admission 2023 के लिए होनी चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स
जिन छात्रों ने CSIR, UGC नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET), ICMR, आयुष, DBT परीक्षाओं के लिए JRF योग्यता प्राप्त होनी चाहिए, तभी वे JRF कैटेगरी के लिए आवेदन कर सकेंगे. इन उम्मीदवारों को PhD एडमिशन के लिए JNUEE 2023 में उपस्थित नहीं होना पड़ेगा.

आवेदन जमा करने के बाद उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और फिर मौखिक परीक्षा होगी. इन उम्मीदवारों को उनके वाइवा स्कोर के आधार पर कॉलेज में एडमिशन दिया जाएगा.

JNU Admission 2023 ऐसे करें आवेदन
JNU की आधिकारिक वेबसाइट junee.jnu.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर पीएचडी प्रोग्राम पर क्लिक करें.
नए पंजीकरण पर टैप करें.
ईमेल आईडी भरें और पासवर्ड जनरेट करें.
सभी आवश्यक जानकारी और डॉक्यूमेंट्स दर्ज करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
ड्राफ्ट को सहेजें और सबमिट करें, भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट भी लें.