home page

IAS और IPS में से किसके पास है ज्यादा Power, जाने सैलरी के साथ मिलने वाली सुविधाएं

IAS अधिकारी के काम IPS अधिकारी से बिल्कुल अलग होते है, इसलिए दोनों की पावर भी अलग-अलग होती है, वैसे ज्यादातर लोग IAS को पहल देते है। 

 | 
IPS

Newz Funda, New Delhi  कलेक्टर बनने वाला ही SP बनता है। इस के लिए उसे संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Service Exam) पास करनी होती है। इस परीक्षा को बहुत ही कठिन माना जाता है।

क्योंकि इसमें सिर्फ 500 से 1000 पद ही खाली होते है।  SP बनने वाले कलेक्टर को परीक्षा में अच्छे नंबर हासिल करने होते है। वैसे IPS के अधिकार कम होने की वजह से ज्यादातर लोग IAS को पहल देते है। आपके जिले में IAS या IPS में से कौन ज्यादा पावरफुल होता है, इसके बारे में जानते हैं आइए जानते है।

IAS-IPS की पावर और वेतन

IAS अधिकारी के काम IPS अधिकारी से बिल्कुल अलग होते है, इसलिए दोनों की पावर भी अलग-अलग होती है।  IAS अधिकारी  लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के नियंत्रण में रहते है। वहीं IPS डायरेक्‍ट केंद्रीय गृह मंत्रालय के नियंत्रण में रहते है।  

IAS अधिकारी  IPS ऑफिसर की तुलना में ज्यादा वेतन प्राप्त करता है। किसी भी एक क्षेत्र में एक ही  IAS अधिकारी अपाइंट किया जाता है, जबकि IPS ऑफिसर की संख्या कम और ज्यादा की जा सकती है। इसी वजह से   IAS अधिकारी का वेतन, पद और अधिकार IPS अधिकारी से बेहतर होते है।

इस अधिकारी के पास होते हैं बॉडीगार्ड

एक IPS अधिकारी का फर्ज होता है, कि वो उसके क्षेत्र में लॉ एण्ड ऑर्डर को सही बना कर रखे। इसके साथ ही किसी अपराध की जांच करने का काम भी उनका ही होता है। डयूटी के दौरान एक IPS अधिकारी को वर्दी में रहना पड़ता है।

जबकि किसी IAS अधिकारी के लिए कोई भी फिक्स ड्रेस कोड नहीं होता है। ये ऑफिसर फॉर्मल ड्रेस में ही दिखते है। एक  IAS अधिकारी को पोस्ट के आधार पर गाड़ी, बंगला और बॉडीगार्ड जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाती है। वहीं IPS अधिकारी के साथ पूरी पुलिस फोर्स होती है।

IAS-IPS की एक साथ होती है ट्रेनिंग

IAS अधिकारी और IPS अधिकारी का काम भले ही अलग-अलग होता है, लेकिन फिर भी इन दोनों अधिकारियों को कुछ महीनों की ट्रेनिंग एक साथ करनी होती है। इन दोनों अधिकारियों को 3 महीने की फाउंडेशन ट्रेनिंग दी जाती है। उसके बाद IPS अधिकारी को ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद भेज दिया जाता  है।