home page

मैटरनिटी लीव लेकर की UPSC की जबरदस्त तैयारी, फिल्मी से कम नहीं है IPS Officer शहनाज की सफलता की कहानी

UPSC में सफलता के झंडे गाड़ने वालीं आईपीएस शहनाज की Success Story किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।

 | 
afsd

Newz Funda, New Delhi लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करना बच्चों का खेल नहीं माना जाता है। हर युवा का सपना जरूर होती है यूपीएससी में झंडे गाड़ने का, लेकिन कोई सा ही इसको पास कर पाता है।

IPS officer Shahnaz Illyas बेटियों के लिए किसी प्रेरणास्त्रोत से कम नहीं हैं, जिन्होंने यूपीएससी में सफलता हासिल कर बेटियों के लिए वो कहावत सच कर दिखाई कि वे किसी से कम नहीं हैं।

कई बार देखने में आया है कि अकसर शादी के बाद पुरुष हो या महिला, जिंदगी बदल जाती है। परिवार की जिम्मेदारी उनको सपने सिकोड़ने के लिए मजबूर कर देती है।

लेकिन कई इन चुनौतियों से पार भी पा लेते हैं। शादी या दूसरी दिक्कतें उनके करियर में आड़े नहीं आती हैं। IPS अधिकारी शहनाज़ इलियास की कहानी भी वैसी ही है।

सुनने में यह जरूर लोगों को फिल्मी लगे, लेकिन हकीकत है। जिन्होंने मैटरनिटी लीव के टाइम न केवल UPSC का एग्जाम दिया, बल्कि CSE 2020 में 217वां रैंक हासिल कर बता दिया कि वे किसी से कम नहीं हैं।

इससे पहले शहनाज इलियास कॉलेज से पासआउट हुईं और फिर नौकरी के लिए आईटी कंपनी का रुख किया। जिसके बाद नौकरी रास नहीं आई।

फिर मैटरनिटी लीव लेकर जुट गईं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में। सपना था समाज और देश के लिए सेवा करने का। जिसमें सफलता भी हासिल की।  

शहनाज ने प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में ही तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) की प्रारंभिक परीक्षा को पास कर लिया। सिर्फ दो माह की कड़ी तैयारी के बाद ही ऐसा कर पाईं।  

आसान नहीं थी रोजाना 10 घंटे की तैयारी

शहनाज बताती हैं कि मुश्किल दौर में रोजाना 8 से 10 घंटे एग्जाम की तैयारी आसान नहीं थी। जिसके बाद भी हिम्मत नहीं हारी।

इसके बाद UPSC सिविल सेवा परीक्षा में हाथ आजमाया और भाग्य ने भी उनका साथ दिया।  

माता-पिता ने भी खूब साथ दिया, बेटी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करती रहीं और वे उसके बच्चे की देखभाल। जिसके बाद कड़ी मेहनत के बूते पर वे AIR 2017 को हासिल करने में कामयाब रहीं।

और दो साल पहले 2020 में IPS बन गईं। शहनाज कहती हैं कि वे अनुशासन को ही सफलता की कुंजी मानती हैं। जिसके बूते आज सफल हुई हैं।