home page

''आज तो खुदा भी नहीं छीन सकता'...', और इस तरह महिला ने क्रैक कर लिया UPSC

IAS बन चुकी कृति राज ने अपने UPSC परीक्षा से जूड़ा एक बड़ा ही दिलचस्प किस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्‍होंने अपने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में लिखा कि वह इंटरव्‍यू से  पहले उन्‍होंने खुद से कहा, ये तीस मिनट तुमसे खुदा भी नहीं...
 | 
kriti raj

Newz Funda, New Delhi UPSC की परीक्षा में अकसर अभ्यार्थी इंटरव्यू देने में असफल हो जाते है, लेकिन कुछ लोग इस समय को अपने उपर हावी नहीं होने देते ओर सफल हो जाते है।

ऐसा ही एक किस्सा महिला आईएएस अधिकारी कृति राज ने शेयर किया है। उनकी ये इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट वायरल हो रही है। पोस्‍ट में उन्‍होंने UPSC के इंटरव्‍यू से पहले दिमाग में क्‍या चल रहा था, इस बारे शेयर किया है।

कृति राज ने बताया कि यूपीएससी के इंटरव्‍यू से पहले वह थोड़ी फिल्मी हो गई थी। उन्‍होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ इंटरव्‍यू के दिन का फोटो भी शेयर किया है। कृति ने अपने इंस्टाग्राम पोस्‍ट में बताया कि इंटरव्‍यू का समय था।

इंटरव्यू में जानें से पहले उन्होंने खुद से पूरे जोश में फिल्मी अंदाज में कहा कि, अगले ये तीस मिनट तुमसे खुदा भी नहीं छीन सकता, दरअसलए कृति राज द्वारा बोली गई ये लाइन किंग खान शाहरुख की 2007 में आई मूवी चक दे इंडिया के बेहतरीन डायलॉग से जुड़ी हुई है।

लेकिन उस फिल्‍म में शाहरुख ने हॉकी मैच के संदर्भ में '70 मिनट' कहा था. कृति ने इंस्टाग्राम पर उस दिन का अपना फोटो भी शेयर किया है, जब वह यूपीएससी इंटरव्‍यू के लिए गई थीं। उन्होंने अपनी इस पोस्‍ट में  यह भी बताया कि कैसे उन्‍होंने यूपीएससी की इस परीक्षा की तैयारी की.

बताया कैसी की तैयारी

UPSC की परीक्षा पास कर चुकी कृति राज बताती है कि मैं तब तक लिखती रहती थी, जब तक अंगुलियों में दर्द नहीं हो जाता था. लिखते-लिखते अंगुलियां का रंग लाल  पड़ जाता था।

मैं सुबह उस कमरे में होती थी, जो चारों तरफ से मानचित्रों और सकारात्‍मक विचारों से घिरा हुआ था। इसी वजह से बनाए गए नोट्स में ह्यूमर और मौलिकता जुड़ जाती थी। सारी उम्‍मीदोंए सारे दर्द को 100 फीसदी गाढ़े प्रेम में बदलकर एग्‍जाम क्लियर करने के एक साल बाद यूपीएससी पहुंची थी।

रोंगटे खड़े हो जाते है जब उस दिन को याद करती हूं

कृति राज का कहना है कि आज जब उस दिन की याद कर कुछ लिख रही हूं तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए और बीता हुआ समय सब कुछ ताजा लग रहा है। कृति ने अपने इंस्टाग्राम पोस्‍ट में आगे लिखते हुए कहा कि मेरी आलोचना करने वाले लोग कहते थे.

ऐसे थोड़े ही आईएएस बन जाते हैं, इतना आसान थोड़ी है। मैं उन लोगों से आदरपूर्वक और प्‍यार से कहना चाहूंगी कि ऐसे ही तो आईएएस बनते हैं. मन बना लो तो इतना मुश्किल भी नहीं है।

उनकी इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर कई यूजर्स के रिएक्‍शन भी आए। यूजर्स ने उनकी इस स्‍टोरी की तारीफ की। यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि आपकी इस प्ररेणादायक कहानी ने उनका दिल छू लिया।

कृति राज मूलतरू उत्तरप्रदेश के झांसी की रहने वाली हैं। कृति राज ने UPSC EXAM 2020 में 106वीं रैंक हासिल की थी।