home page

IAS अफसर बनने के लिए इस IPS ने ली ट्रेनिंग से छुट्टी, फिर UPSC एग्जाम देकर गाड़ दिए सफलता के झंडे

IPS Kartik Jivani जो अब IAS officer बन चुके हैं। उनकी 3 साल की कड़ी मेहनत आखिर रंग ला गई।

 | 
िे्ो

Newz Funda, Gujarat Desk Kartik Jivani की गिनती आज के समय में नामी IAS officer की लिस्ट में होती है। जो कड़ी मेहनत से IPS से IAS अफसर बने हैं। तीन साल कड़ी मेहनत के बाद उनको मुकाम हासिल हुआ है।

जिसके बाद यूपीएससी को परीक्षा में अपनी सफलता के झंडे गाड़ दिए। IAS Kartik Jivani मूल रूप से गुजरात के सूरत के रहने वाले हैं। अभी तक आप कई IAS और IPS अफसरों की Success Story से वाकिफ हो चुके हैं।

इसी कड़ी में IAS Kartik Jivani के बारे में भी आपको बता रहे हैं। इस अफसर को पहले भारतीय पुलिस सेवा के लिए चुना गया था। जिसके बाद भी नहीं ठहरे और यूपीएससी सीएसई 2020 में ऑल इंडिया रैंक में 8वीं रैंक प्राप्त करने के बाद आईएएस बनने का गौरव हासिल कर लिया।

गुजरात में अब तक के सबसे अच्छे प्रदर्शन का रिकॉर्ड इन्हीं के नाम है। बता दें कि IAS Kartik Jivani को चौथे प्रयास में सफलता हाथ लगी।  

12वीं करने के बाद कार्तिक ने आईआईटी बॉम्बे में प्रवेश लिया था। वे जेईई को क्लीयर करके मैकेनिकल इंजीनियरिंग स्ट्रीम में गए थे। अभी कॉलेज में ही थे कि अफसर बनने की ठान ली। जिसके बाद 2016 में यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी।

पहले अटेंप्ट में सिर्फ हाथ लगी मायूसी

2017 में अपने पहले अटेंप्ट में मायूसी हाथ लगी, लेकिन दूसरे अटेंप्ट में वे यूपीएससी के रिजल्ट में ऑल इंडिया लेवल पर 94वीं रैंक हासिल करने में कामयाब हो गए। जिसके बाद आईपीएस के लिए उनको चुना गया। 

जिसके बाद भी आईपीएस ट्रेनी ने दोबारा से एग्जाम देकर आईएएस अफसर बनने की ठान ली। अगले साल फिर एग्जाम दिया, तो उनको ऑल इंडिया लेवल पर 84वीं रैंक मिली। फिर कड़ी तैयारी के लिए 2020 में फैसला किया।

इसके बाद हैदराबाद की पुलिस अकादमी में अपनी ट्रेनिंग से दूर होने का फैसला किया। जिसके बाद 15 दिन तक छुट्टी के दौरान फिर से परीक्षा में बैठे और सफलता के झंडे गाड़ दिए।

बता रहे हैं कि इसके लिए उन्होंने लगातार 10-10 घंटे की स्टडी की। इसके लिए हार्ड वर्क की जगह स्मार्टनेस से काम किया। बताते हैं कि तैयारी के साथ-साथ विषय पर फोकस करने से ही सफलता मिलती है।