home page

Artika Shukla की शादी में पहुंचीं Tina Dabi, दोनों IAS की बेमिसाल है दोस्ती

IAS Tina Dabi हाल ही के दिनों में अपनी दोस्त अर्तिका शुक्ला की शादी में शामिल होने आई थीं।

 | 
sfda

Newz Funda, New Delhi IAS Tina Dabi काफी चर्चित रहती हैं। कहते हैं कि जब दोस्त या सहेली की शादी होती है, तब बात ही कुछ और होती है।

कहने को एक अलग ही एक्साइटमेंट होता है। बात जब साथी अधिकारी की हो तो रोमांच और भी बढ़ जाता है। जी हां, यहां बात हो रही है अर्तिका शुक्ला की शादी की, जिसमें शामिल होने के लिए उनकी सहेली IAS ऑफिसर टीना डाबी शिरकत करने पहुंचीं। 

sdf

बता दें कि आईएएस टीना डाबी अपनी दोस्त आईएएस अर्तिका शुक्ला की शादी में सज-धजकर पहुंची थीं। IAS टीना डाबी और IAS अर्तिका शुक्ला ने एक साथ यूपीएससी एग्जाम एक साथ पास किया था।

टीना डाबी अपने बैच की टॉपर थीं तो अर्तिका शुक्ला की चौथी रैंक आई थी। अर्तिका शुक्ला ने एमबीबीएस और एमडी की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने प्रशासनिक सेवा में जाने की ठान ली।

fasd

अर्तिका ने यूपीएससी की परीक्षा पास की और आईएएस अफसर बन गईं।

शादी को लेकर आई थीं चर्चा में
राजस्थान कैडर की आईएएस ऑफिसर टीना डाबी ने इसी साल अप्रैल में IAS प्रदीप गवांडे से शादी की थी। गवांडे साल 2013 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं।

sfad

टीना की यह दूसरी शादी थी। इससे पहले साल 2018 में उन्होंने अपने बैच के सेकेंड टॉपर आईएएस अतहर आमिर खान से शादी की थी।

हालांकि, बाद में साल 2020 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। अब दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में सेटल्ड हैं।

टीना डाबी का जन्म 9 नवंबर 1993 को मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में हुआ था। उनके पिता जसवंत डाबी बीएसएनएल (BSNL) में महाप्रबंधक के पद पर थे।

उनकी मां हिमानी डाबी आईईएस यानी इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस में ऑफिसर रही हैं। उनकी छोटी बहन रिया डाबी 15वीं रैंक हासिल कर आईएएस ऑफिसर बनी हैं।

बचपन से काफी होशियार रही हैं टीना
टीना डाबी बचपन से पढ़ाई में काफी होशियार रही हैं। भोपाल से शिफ्ट होने के बाद टीना डाबी ने नई दिल्ली के जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की थी।

safd

कई मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि टीना 12वीं में सीबीएसई बोर्ड की टॉपर रही हैं। उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और हिस्ट्री, दोनों विषयों में 100 में से 100 अंक हासिल किए थे।

टीना डाबी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन से पॉलिटिक्स में ग्रेजुएशन किया है।

ग्रेजुएशन के बाद टीना डाबी साल 2015 में यूपीएससी परीक्षा में शामिल हुई थीं। वह अपने पहले ही प्रयास में सफल हो गई थीं।

साल 2015 की यूपीएससी परीक्षा में फर्स्ट रैंक हासिल कर वह उस बैच की यूपीएससी टॉपर बनी थीं। ट्रेनिंग के बाद साल 2016 में वह राजस्थान कैडर की आईएएस ऑफिसर बन गई थीं।