बड़ी प्रेरणादायक है Garima Sharma के अफसर बनने की कहानी, पति की इस इच्छा को पूरा करने को बनीं RAS
RAS अफसर गरिमा शर्मा की कहानी बड़ी प्रेरणादायक है। वे पति की इच्छा को पूरा करने के लिए अफसर बन गईं।
Newz Funda, Rajasthan Desk आपको RAS Garima Sharma के बारे में बता रहे हैं। जिनकी Success Story बड़ी ही प्रेरणादायक है। वे सिर्फ इसलिए कोचिंग ले रही थी कि लेक्चरर या किसी और एग्जाम के लिए तैयारी कर सकें और गाइडेंस मिल जाए। लेकिन ये सफर अफसर बनने तक गया।
आइए जानते हैं कि Garima Sharma ने कैसे RAS अफसर बनकर अपनी सफलता का लोहा मनवा दिया। इन्होंने अपनी मंजिल तक जाने के लिए बेहद संघर्ष किया और उसके बाद हासिल की राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज में सफलता।
कहानी आज से 4 साल पुरानी 2018 की है, जब गरिमा अपनी कैटेगरी में टॉप कर गईं। उन्होंने कंबाइंड रैंक हासिल किया 287वां। इससे पहले 2016 में आरटीएस के लिए सेलेक्ट हुई थीं।
वे कहती हैं कि कोई भी आदमी इस परीक्षा को लग्न और मेहनत के बूते पर पास कर सकता है। वे अपने पति को खोने के बाद हताश हो गई थीं। पति की ही इच्छा थी कि अफसर बनकर प्रशासनिक सेवाओं में जाऊं।
लेकिन इसी बीच माइंड को ठीक वे से पॉजिटिव रखा और धीरे-धीरे मेहनत के बल पर उनके इस सपने को भी पूरा कर दिखाया। 6 साल पहले ही आरएएस की तैयारी शुरू की थी। जिसके बाद कोचिंग भी ली और आज अफसर बनकर सेवाएं दे रही हैं।
ऐसे शुरू की मेहनत और धीरे-धीरे बन गई...
वे इस बात पर भी जोर देती हैं कि जब हम पढ़ाई को बंद कर देते हैं, तो इसको शुरू करना बेहद मुश्किल काम माना जाता है। पढ़ाई छोड़ने के 12 साल बाद उन्होंने मेहनत शुरू की थी।
जिसके बाद नौकरी हासिल करने में सफल रहीं। पहले स्कूल लेक्चरर और फिर आरएएस अफसर का एग्जाम क्लीयर कर लिया। पहले प्रयास में ही सफलता को उन्होंने हासिल कर लिया। आज चाहती हैं कि समाज के हर वर्ग का भला करें।
कोचिंग के दौरान भी उनको थोड़ा डर लगा था कि सफल हो पाऊंगी या नहीं, लेकिन धीरे-धीरे जैसे नौकरियां मिलती गईं, उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता गया। आज वे काफी आगे जा चुकी हैं। जिनके मन में केवल और केवल सफलता ही है।
गरिमा पढ़ाई को लेकर कहती हैं कि फोकस करके तैयारी की जाए तो आपको कोई भी सफल होने से रोक नहीं सकता है। आपको आगे बढ़ने के लिए मेहनत के साथ-साथ तैयारी को फोकस करके करना पड़ता है।