2 साल के बच्चे की मां घर की जिम्मेदारी संभाल बन गईं IAS, बड़ी रोचक है Pushplata की Success Story
IAS Pushplata की कहानी बड़ी रोमांचक है। जिनकी UPSC पास करने की Success Story बेहद रोमांचक है।
Newz Funda, New Delhi आज बात कर रहे हैं दो बच्चों की मां की। जो घर की जिम्मेदारी भी बखूबी संभालती हैं और कैसे साथ-साथ में मेहनत कर IAS अफसर बन गईं। जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं IAS Pushplata की।
जिनकी Success Story हर उस बेटी के लिए प्रेरणास्त्रोत से कम नहीं हैं, जो सफल होने के लिए तैयारियों में जुटी हुई हैं। इनके पति जो एक डॉक्टर हैं, वे ही उनके लिए मोटिवेशनल बन गए। सबसे पहले 2011 में वे शादी करके मानेसर में सेटल हो गई थीं। बाद में यूपीएससी की तैयारी शुरू की।
IAS Pushplata के बारे में बता दें कि वे मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव खुशबुरा की रहने वाली हैं। पुष्पलता को पढ़ाई के लिए दूसरे गांव में जाना पड़ा, जो अपने अंकल के यहां रहकर इसको पूरा कर पाईं।
इसके बाद 2006 में बीएससी करने के बाद एमएससी की। फिर एमबीए किया और दो साल तक जॉब की। इसके बाद स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद में भी काम करने का मौका मिला। जिसके बाद कुछ अलग करने की ठान ली और मेहनत करना शुरू कर दिया। फिर 2017 में ऑल इंडिया में 80वीं रैंक हासिल कर यूपीएससी में झंडे गाड़ दिए।
डॉक्टर पति ने हर समय दिया साथ
बताती हैं कि पहले बेटे को स्कूल के लिए तैयार करके पढ़ाई शुरू करती थीं। इसके बाद बेटा गर्वित शाम को लौटता था, तो भी कुछ समय के लिए पढ़ाई करती थीं। शादी के बाद ही उनको आईएएस अफसर बनने की ललक लगी थी।
जिसके बाद ही इसके बारे में पता लगा था। उनके पति डॉक्टर हैं। जिन्होंने हर समय साथ दिया। यूपीएससी की तैयारी शुरू करने से 5 साल पहले ही किताबों से मोहभंग हो चुका था।
ससुराल वालों की ओर से भी हर समय सहयोग मिला। बेटे को गोद में बैठाकर उन्होंने अपनी तैयारी को जारी रखा और आज अच्छी अफसर कहलाती हैं। इसके बाद ही पुष्पलता ट्रेनिंग के लिए मसूरी गई थीं। जिस दौरान परिवार, पति और बेटे की याद भी सताती थी।