home page

यूएस में नौकरी करते-करते Pujya Priyadarshni बन गईं IFS, 3 बार फेल होने के बाद भी नहीं मानी हार

IFS Pujya Priyadarshni आज तेजतर्रार अफसर मानी जाती हैं। जो यूएस में रहते हुए IFS बन गईं।

 | 
ि्ोे

Newz Funda, New Delhi आपको IFS Pujya Priyadarshni की कहानी से रूबरू करवा रहे हैं। जो बाहर अमेरिका में नौकरी कर रही थीं। यहां पर जॉब के दौरान ही तैयारी शुरू की और चौथे प्रयास में अफसर बन गईं। तीन बार फेल होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और सफलता का लोहा मनवाकर ही रहीं। आइए पढ़ते हैं इनकी UPSC पास करने की पूरी Success Story।

IFS Pujya Priyadarshni ने सबसे पहला प्रयास सात साल पहले किया था। जब 2013 में पहली बार यूपीएससी का एग्जाम दिया। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद 3 साल और मेहनत की व 2016 में दूसरी बार ट्राई किया। लेकिन फिर भी सफल नहीं हो सकीं। 

इसके बाद Pujya Priyadarshni ने हार मानने की सोची ही थी कि परिवार ने और तैयारी के साथ हाथ आजमाने की सलाह दी। जिसके बाद इस बेटी ने लिख डाली Success की इबादत।

पूज्य प्रियदर्शिनी की कहानी से आज वे बेटियां भी प्रेरणा ले सकती हैं, जिनको कई बार असफलता का मुंह देखना पड़ा हो। तीन बार फेल होने के बाद भी IFS Pujya Priyadarshni की कहानी हर किसी के लिए खास है। क्योंकि आम आदमी इतनी बार असफल होने के बाद टूट जाता है।  

और ऐसे इस बेटी ने लिख दी सफलता की इबारत

उनकी मेहनत तब रंग लाई थी, जब 2018 में उन्होंने यूपीएससी के एग्जाम में ऑल इंडिया में 11वां रैंक हासिल किया था। इससे पहले IFS Pujya Priyadarshni ने दिल्ली से बीकॉम को कंप्लीट किया और न्यूयॉर्क के कोलंबिया विश्वविद्यालय से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में पीजी कर लिया। बाद में 2 साल वहीं जॉब करके साथ में यूपीएससी की तैयारी की।  

इसके बाद चौथे प्रयास में उनकी मेहनत रंग लेकर आई और उन्होंने सफलता का स्वाद चख लिया। यही नहीं, इस दौरान फैमिली का पूरा सपोर्ट उनको मिला।

आज पूज्य प्रियदर्शिनी बताती हैं कि जो लोग यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे अपनी गलतियों से सबक लें। अपनी पढ़ाई पर फोकस करके पूरे धैर्य के साथ तैयारी करें। आपको सफलता जरूर मिलेगी।