home page

MBBS करने के बाद इस बात को लेकर IAS बन गईं Priyanka Shukla, ऐसी है Success Story ​​​​​​​

IAS Priyanka Shukla की सफलता की कहानी अजीब है, जो एमबीबीएस करने के बाद अफसर बन गईं।

 | 
dasf

Newz Funda, Chhattisgarh Desk आपको बता रहे हैं IAS Priyanka Shukla की Success Story के बारे में। कैसे वे एक बात से इंस्पायर होकर IAS बन गईं। आज Priyanka Shukla दूसरी बेटियों के लिए भी मिसाल हैं।

पहली बार में प्रियंका शुक्ला यूपीएससी के पेपर को क्लीयर नहीं कर पाई थीं। लेकिन मेहनत जारी रखी और आखिरकार 2009 में सफलता को अपने नाम कर लिया। जिसके बाद नियुक्ति के लिए छत्तीसगढ़ कैडर मिला था।

आपको बता दें कि IAS बनने से पहले Priyanka Shukla 2006 में लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर चुकी हैं। जिसके बाद ही फैसला लिया था कि यूपीएससी के पेपर को क्लीयर करके वे अफसर बनेंगी।

माता और पिता की इच्छा भी थी कि उनके घर के बाह कलेक्टर का बोर्ड लगा सकें। इसके बाद उनकी इच्छा थी कि वे डॉक्टर बनें। लेकिन एक झुग्गी की महिला ने ताना दे दिया, जिसके बाद जिंदगी की दिशा बदल गई।  

प्रियंका शुक्ला शुरू से ही होनहार रही हैं। उनको छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में शिक्षा और सामाजिक मुद्दों के आवाज उठाने के कारण खूब वाहवाही भी मिल चुकी है।

वहीं, उन्होंने इस समुदाय की बेहतरी के लिए भी कई अभियान चलाए हैं। जिसके बाद कई लोगों की ओर से उनकी सराहना की जा चुकी है।  

लखनऊ से शुरू की थी अपनी प्रैक्टिस

एमबीबीएस करने के बाद उन्होंने लखनऊ से ही अपनी प्रैक्टिस शुरू की थी। लेकिन हमेशा से मन में गरीबों के लिए हमदर्दी रही और नियमित तौर पर लोगों से मिलने के बाद उनको प्रेरित करती रहीं। 

एक बार चेकिंग के लिए झुग्गियों में गई थीं। वहां एक महिला को अपने बच्चों को गंदा पानी पिलाते देख लिया था। जिसके बाद उसको टोक दिया था।

जिसके बाद इस महिला ने प्रिंयका शुक्ला पर कमेंट किया कि तुम कहीं की कलेक्टर हो क्या, बस यही टर्निंग प्वाइंट जिंदगी को बदल गया और उन्होंने आईएएस बनने की ठान ली। 

वे फिलहाल छत्तीसगढ़ सरकार में निदेशक, नगरीय प्रशासन और विकास की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रही हैं। इसके साथ ही विशेष सचिव, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही हैं। इससे पहले भी कई पदों को सुशोभित कर चुकी हैं।