home page

CLAT में आवेदन करने के लिए Last Date बढ़ाई गई, फटाफट यहां पर करें Registration

CLAT 2023 को लेकर आपको जरूरी खबर से रूबरू करवा रहे हैं। बता दें कि इसका काउंसलिंग शुल्क भी घटा दिया गया है।  

 | 
afd

Newz Funda, New Delhi CLAT 2023 यानी कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) में आवेदन करने वालों के लिए यह अच्छी खबर है।

इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए लास्ट डेट को बढ़ा दिया गया है। विद्यार्थियों को अब 18 नवंबर तक का मौका दिया गया है। जिसके बाद ही वे आवेदन कर सकेंगे।

बता दें कि जिन छात्रों ने अभी तक इसके लिए अप्लाई नहीं किया है, अब वे ही CLAT 2023 की परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके लिए वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर अप्लाई कर सकते हैं।

इस परीक्षा की डेट भी फाइनल कर दी गई है। जोकि 18 दिसंबर रखी गई है। इस परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा।

ये रहेगी योग्यता

  • स्टूडेंट्स का 12वीं पास जरूरी है। जिसके बाद अप्लाई कर सकेंगे।
  • एलएलबी (LLB) पूरी कर चुके या फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स CLAT LLM के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • क्लैट यूजी के आवेदकों को परीक्षा में 45 प्रतिशत अंक पाना भी जरूरी है।
  • क्लैट पीजी के लिए 50 फीसदी नंबर जरूरी हैं। बाकी वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।

ऐसे करें पंजीकरण

  • आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं। 
  • मोबाइल नंबर के साथ ही ईमेल आईडी का यूज कर पंजीकरण करें।
  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जांच के लिए आएगा।
  • उस ओटीपी को दर्ज करने के बाद ही लॉगइन करें। 
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें और मांगे गए दस्तावेज दें।
  • निर्धारित फीस देने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें। 
  • आवेदन फॉर्म की कॉपी का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

वहीं, इस बार जो खास बात सामने आई है, वह है अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए काउंसलिंग शुल्क। यह पहले 50 हजार होता था।

जिसे अब घटाकर 30 हजार और आरक्षित वर्ग के लिए 20 हजार की शर्त रखी गई है। 

यह भी बताना जरूरी है कि कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) ने इसके लिए 8 अगस्त 2022 से ही अप्लाई करने को लेकर प्रक्रिया को शुरू कर दिया था।

इसके लिए पीजी और यूजी के स्टूडेंट अप्लाई कर सकते थे। यूनिवर्सिटीज की ओर से सिलेबस की जानकारी देने के लिए पहले ही दो सैंपल पेपर जारी किए गए हैं। तीसरा पेपर भी जल्द जारी किया जाएगा।