Interview question: ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल होती है ?, कमेंट सेक्शन में बताएं आपना जवाब

Newz Funda, New Delhi इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवार का IQ जांचने के लिए इंटरव्यू लेने वाले कुछ ऐसे धुमावदार सवाल पूछते है कि उम्मीदवार सोचने पर मजबूर हो जाता है। ऐसे में वह अक्सर उनके द्वारा पूछे गए सवालों के जल्दबाजी में गलत जवाब दें देते हैं।
जिसके कारण उन्हे नौकरी से हाथ धोना पड़ता है। ये सवाल अक्सर डबल मीनिंग वाले होते है। वहीं यदि आप नहीं समझ पाए तो गुस्से से लाल भी हो सकते हैं आइए देखते हैं कुछ इंटरव्यू के दौरान पूछे गए प्रश्न और उनके उत्तर..
सवाल : जानवर का क्या नाम है, जो कभी पानी नहीं पीता ?
जवाब : रैट चूहे की एक प्रजाति के चूहे बिना पानी पिए जी सकते है।
सवाल- अगर आपको पता चले कि आपकी पत्नी का किसी दूसरे शख्स के साथ अफेयर है तो आप क्या करोगे?
जवाब- इस सवाल का जवाब देते हुए उम्मीदवार ने कहा कि “सर, मैं एडल्टरी के लिए धारा-497 में प्रावधान के तहत गैर पुरुष के ऊपर पत्नी के साथ संबंध बनाने के आरोप लगाकर केस करूंगा। इस धारा से उस पुरुष के खिलाफ केस किया जा सकता है। साथ ही हमारे रिश्ते फिर से संभल जाए, इसके लिए मैं अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश करूंगा।
सवाल- शरीर का ऐसा कौन सा अंग है, जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है “आंख” शरीर का ऐसा अंग होता है, जो बचपन से बूढ़े होने तक नहीं बढ़ता है।
सवाल- वो कौन सी चीज है जो औरत दिखाती है और मर्द छुपाता है?
जवाब- अक्सर इस तरह का सवाल सुनने के बाद दिमाग थोड़ा घूम जाता है परंतु यह सवाल दिखने में जितना कठिन है इसका जवाब भी उतना ही सरल है। इसका सही जवाब है “पर्स”। औरत हमेशा पर्स दिखा कर चलती है लेकिन आदमी पर्स छिपाकर चलता है।
सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल होती है ?
जवाब : मिर्च जवानी में हरी होती है और बुढ़ापे में लाल हो जाती है।
सवाल – पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब – शिलातौल कहते हैं।
सवालः वो कौन सा प्राणी है जो दूध और अंडे दोनों देता है.
जवाबः प्लैटिपस एक प्राणी है जो दूध और अंडे दोनों ही देता है.
सवालः शरीर का ऐसा कौन सा अंग हैं जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता है?
जवाबः आंख
सवाल – मनुष्य़ के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब – आइब्रो यानि भौंहे।
सवाल- अगर आप डीएम हैं और आपको खबर मिलेगी दो ट्रेन आपस में भीड़ गईं तो आप क्या करेंगे?
जवाब- सबसे पहले पता लगाएंगे कि कौन सी गाड़ी में टक्कर हुई है। माल गाड़ी है सवारी गाड़ी। उसके बाद एक्शन लेंगे।
सवाल- वह कौन सा प्राणी है जो दूध और अंडा दोनों देता है?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है “प्लैटिपस”, यह दूध और अंडा दोनों देता है।
सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जिसकी जरूरत सर्दियों में ज्यादा है लेकिन वह गर्मी में अधिक मिलती है?
जवाब- सर्दियों के मौसम में धूप की जरूरत अधिक होती है लेकिन गर्मियों में धूप अधिक मिलती है। इसलिए इसका सही जवाब है “धूप”।
सवाल- वह क्या है जो लिखता है लेकिन पेन नहीं, चलता है लेकिन पैर नहीं, टिक-टिक करता है लेकिन घड़ी नहीं?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है?”टाइपराइटर”।
सवाल- दुनिया में सबसे ज्यादा डाकघर किस देश में है?
जवाब- “भारत” एक ऐसा देश है जहां पर दुनिया में सबसे ज्यादा डाकघर हैं।
सवाल- शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता?
जवाब- आंख।
सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?
जवाब- अब ज्यादातर लोग इस सवाल को देखकर यही सोच रहे होंगे कि जल तो जीवन होता है, तो ऐसे में क्या चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है। तो चलिए हम आपको इस सवाल का सही जवाब बताते हैं। “प्यास” एक ऐसी चीज है, जो पानी पीते ही मर जाती है।
सवाल- ऐसा कौन सा जीव है जो हाथ लगाते ही मर जाता है?
जवाब- “टिटोनी पक्षी” को हाथ लगाया जाए तो वह मर जाती है।
सवाल- ऐसा कौन सा जीव है जिसका दिमाग उसके शरीर से बड़ा होता है?
जवाब- “चींटी” एक ऐसी जीव है जिसका दिमाग उसके शरीर से बड़ा होता है।
सवाल : क्या हम seven को even बना सकते है?
जवाब : हाँ हम seven से s हटाकर इसे even बना सकते है।
सवाल : अगर कोई लड़का आपके साथ ऑफिस में सेल्फी लेना चाहे तो आप क्या करोगी?
जवाब : महिला उम्मीदवार ने कहा कि उन्हें यह ट्रेनिंग में बताया जाएगा की विभिन्न परिस्थितियों में कैसे बर्ताव करना है।
सवाल : अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया जाता है ?
जवाब : अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस 1 मई को मनाया जाता है
सवाल : यदि आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?
जवाब : पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा।
सवाल : अगर एक दीवार बनाने के लिए आठ पुरुषों को दस घंटे लगे, तो इसे बनाने के लिए चार लोगों को कितना समय लगेगा?
जवाब : बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि यह पहले से ही बन चुकी है।
सवाल : ऐसी कोन सी चीज है जिसे हम पहन भी सकते है और खा भी सकते है ?
जवाब : लोंग को औरत नाक में पहनती है और लोंग खाने के लिए भी उपयोग की जाती है ।