home page

गाने गा-गाकर कैसे एक सिंगर बन गया IAS officer? पढ़िए Hari Om की रोचक कहानी

कैसे लगेगा कि सपना तो सिंगर बनने का हो और बन जाएं आईएएस। ऐसी ही कहानी है डॉक्टर हरि ओम की।

 | 
adfs

Newz Funda, New Delhi आज आपको बता रहे हैं IAS officer Dr. Hari Om के बारे में। जिनका सपना सिंगर बनने का था, लेकिन बन गए आईएएस अफसर। पिता भी डॉक्टर हरि ओम को आईएएस और पीसीएस अफसर बनने के लिए कहते थे।

उनके मोटिवेशन के बाद भी हरि ओम का ध्यान केवल एक अच्छा स्टूडेंट बनने का रहा। लेकिन फिर भी Civil Services Exam को पास कर पिता का सपना पूरा कर दिया। आपको बता दें कि यूपीएससी को भारत की सबसे हार्ड और प्रतिष्ठित परीक्षा माना जाता है।

यहां इंस्पायर करने की कई Stories लोगों के सामने आती हैं। कई लोग तो इस परीक्षा को पहले प्रयास में ही पास कर जाते हैं और कई लोगों को मन मुताबिक सफलता नहीं मिल पाती है।

आज बात कर रहे हैं यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी डॉ. हरिओम की। जिन्होंने यूपीएससी की परीक्षा भी पास की और अपने शौक को भी नहीं मरने दिया। इस कठिन परीक्षा को पास कर बता दिया कि वे किसी से कम नहीं हैं। 

ये 1997 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जिनका बचपन से ही सपना था कि वे सिंगर बनें। इनके सिंगिंग वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं।

जिनको लोगों की ओर से भी खूब प्यार मिलता है। कुछ समय पहले ही डॉ. हरिओम का वीडियो सामने आया था, जिसमें साथियों के साथ डल झील पर गाना गाते दिखे थे। 

अमेठी के रहने वाले हैं हरिओम

डॉ. हरिओम मूल रूप से यूपी के अमेठी जिले के छोटे से गांव कटारी के रहने वाले हैं। जिनका बचपन गांव की इन्हीं गलियों में भजन और गीत गाते गुजरा था। जिसके बाद वे ग्रेजुएशन करने के लिए प्रयागराज आ गए थे।  

टीचिंग के दौरान वे होनहार विद्यार्थी रहे। जिसके बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में आगे की पढ़ाई के लिए गए। यहां साथियों के साथ अधिकतर चर्चा आईएएस और आईपीएस अफसरों की होती थी। जिसके बाद खुद भी ठान लिया कि अफसर बनकर रहेंगे। 

इसके बाद 1992 की बात है, जब दिल्ली में जेएनयू में एडमिशन लिया और यूपीएससी की तैयारी भी साथ-साथ शुरू कर दी। इसके बाद 1997 में उन्होंने UPSC को क्लियर कर अपना IAS का सपना पूरा किया था।